Wed. Apr 30th, 2025

उत्तराखंड: शिक्षा विभाग में बड़ा बदलाव, हटाए गए आरके कुंवर, सीमा जौनसारी बनीं नई निदेशक

देहरादून। सरकार बदलते ही शिक्षा विभाग में भी बड़ा बदलाव किया गया है। अब तक निदेशक माध्यमिक शिक्षा के साथ-साथ निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा देख रहे आरके कुंवर को पद से हटा दिया गया है। कुंवर को अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान का निदेशक बनाया गया है। निदेशक माध्यमिक शिक्षा की जिम्मेदारी सीमा जौनसारी को सौंपी गई है। सीमा जौनसारी अब तक अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान में निदेशक का प्रभार देख रही थीं।

शासन की ओर से सोमवार को जारी किए गए आदेश में कई अन्य अधिकारियों के कार्य दायित्व भी बदले गए हैं। अपर निदेशक रामकृष्ण उनियाल को प्रभारी निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा की जिम्मेदारी दी गई है। वीरेंद्र रावत को प्रभारी अपर निदेशक प्रारंभिक शिक्षा, पौड़ी गढ़वाल का दायित्व दिया गया है।

एसपी खाली को प्रभारी अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा, शिक्षा निदेशालय के साथ-साथ अतिरिक्त प्रभार के रूप में प्रभारी अपर निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा, शिक्षा निदेशालय में तैनाती दी गई है। मुकुल सती को प्रभारी अपर राज्य परियोजना निदेशक के साथ-साथ मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

देहरादून की सीईओ आशारानी पैन्यूली को एससीईआरटी में संयुक्त निदेशक बनाया गया है। इसके अलावा विनोद कुमार समलती को प्रभारी सीईओ उत्तरकाशी के साथ-साथ डीईओ प्रारम्भिक शिक्षा उत्तरकाशी का भी प्रभार सौंपा गया है। जबकि जितेंद्र सक्सेना को डायट उत्तरकाशी का प्रभारी प्राचार्य बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *