Mon. May 19th, 2025

बारिश की कमी:98% तालाब, डेम, बैराज खाली, सिर्फ 2 बांध में ही आया पानी,नसून का 20% समय गुजरा, अब जिले में जलसंकट का खतरा मंडराने लगा

रतलाम मानसून का 20% समय गुजर चुका है लेकिन अब तक भरपूर पानी नहीं बरसा है। नतीजा यह है कि हमारे जिले के 98% तालाब, डेम, बैराज अभी खाली ही पड़े हुए हैं। सिर्फ दो डेम में ही पानी आया है, वह भी कम। इधर राहत की बात ये है कि आगामी 24 घंटे में तेज बारिश के आसार बने हैं।

अब तक 218 मिमी ही बारिश हुई है, जबकि 341 मिमी बारिश हो जाना चाहिए थी। यानी 123 मिमी कम बारिश है। इसका असर साफ दिख रहा है, जुलाई मध्य तक जिले के 60% से ज्यादा तालाब में पानी आ जाता है लेकिन इस बार 98% तालाब सूखे ही हैं। सिर्फ कनेरी डेम और धोलावड़ डेम में ही पानी आया है। ये भी अभी लबालब नहीं हुए हैं।

हनुमान ताल : मानसून सक्रिय नहीं होने से अब हनुमान ताल में भी जल स्तर तेजी से घटने लगा है

नहर या बिना नहर वाले दोनों सूखे : जिले में 73 नहर वाले तालाब, 15 बिना नहर वाले तालाब और 19 बैराज हैं। 111 तालाब ऐसे भी हैं, जहां जल भराव नहीं होता है। अभी किसी भी तालाब का पानी लो लेवल से ऊपर नहीं आया है। जो चिंता का विषय है।

धोलावड़ डेम 10.3 मीटर खाली : धोलावड़ डेम का खाली रहना चिंतनीय है। डेम 10.3 मीटर खाली है। डेम की क्षमता 395 मीटर है। जबकि, इसमें अभी तक 384.70 मीटर ही पानी आया है। पिछले साल बारिश की खेंच में जलस्तर 384.60 मीटर था।

आगामी 24 घंटे में भारी वर्षा की संभावना : इधर, आगामी 24 घंटे में भारी वर्षा की संभावना है। मौसम विभाग ने 11 जिलों के लिए चेतावनी जारी की है। इसमें रतलाम भी शामिल है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक बारिश का यह दौर आगे भी जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed