मनीष पांडे की बल्लेबाजी पर भविष्यवाणी:पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा बोले- पांडे का करियर ढलान पर; श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वन-डे में मनीष पांडे को लगानी होगी सेंचुरी
भारत श्रीलंका के खिलाफ तीन वन-डे मैचों की सीरीज में 2-0 से कब्जा जमा चुका है। शुक्रवार को होने वाला तीसरा वन-डे मैच केवल औपचारिकता भर रह गया है। हालांकि इस मैच को जीतकर श्रीलंका चाहेगा कि वह अपने सम्मान को बचाए। अब तक खेले गए दोनों मैचों में भारत के मध्यक्रम के बल्लेबाज मनीष पांडे का परफॉर्मेंस खास नहीं रहा है।
पूर्व क्रिकेटर और कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने कहा है कि पांडे को आखिरी वन-डे मैच में सेंचुरी लगानी होगी, तभी वह टीम इंडिया में अपने जगह को बनाए रख पाएंगे, नहीं तो अक्टूबर में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भी टीम में जगह मिलना मुश्किल हो जाएगा।
पांडे को आखिरी वन-डे में करना होगा साबित
आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि पांडे के पास श्रीलंका के खिलाफ आखिरी वन-डे मैच में सेंचुरी लगाकर अपने को साबित करना पड़ेगा। अगर पांडे आखिरी मैच में शतक नहीं बना सके, तो करियर खत्म होने के कगार पर जा सकता है। सीरीज में पृथ्वी शॉ, युजवेंद्र चहल, क्रुणाल पंडया , ईशान किशन और दीपक चाहर ने अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है, लेकिन पांडे प्रभावित नहीं कर सके हैं।
दो मैचों में नहीं बना पाए बड़े स्कोर
उन्होंने कहा कि हालांकि श्रीलंका के खिलाफ खेले दोनों मैचों में पांडे अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन वह ज्यादा स्कोर नहीं कर सके। पहले मैच में वे खराब शॉट खेलकर आउट हुए। दूसरे मैच में किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया और वे रनआउट हो गए। अब तीसरे मैच में उनसे उम्मीद है कि वह अच्छी शुरुआत के बाद उसे बड़े स्कोर में तब्दील करें, ताकि टीम में अपना स्थान पक्का कर सकें। हालांकि यह आसान नहीं होगा, क्योंकि टीम में अभी रोहित शर्मा, विराट कोहली, लोकेश राहुल और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों को भी आना है।
IPLके इस सीजन में 2 हाफ सेंचुरी लगाईं
मनीष पांडे ने श्रीलंका के खिलाफ पहले वन-डे में 37 रन और दूसरे मैच में 26 रन बनाए थे। इस सीरीज से पहले मनीष पांडे ने कोरोना की वजह से स्थगित हुए IPLके खेले 5 मैच में 48 .25 की औसत से 193 रन बनाए थे। जिसमें दो हाफ सेंचुरी भी शामिल हैं।