मौसम के हाल:अब तक 6.5 इंच बारिश; दिनभर छाए रहे बादल, तापमान सामान्य; पूर्वी इंदौर में बारिश का आंकड़ा 9 इंच

इंदौर गुरुवार को दिनभर बादल छाए रहे, लेकिन बारिश कहीं भी नहीं हुई। दिन में कई बार बादल घने भी हुए। हवा चलने के कारण आसमान कहीं-कहीं से साफ नजर आने लगा। बारिश भले नहीं हुई, लेकिन तापमान में राहत जारी है।
अधिकतम तापमान 29.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य आंका गया। न्यूनतम तापमान में जरूर इजाफा हुआ है। यह 23.6 डिग्री होकर सामान्य से 1 डिग्री ज्यादा रहा।