Wed. Apr 30th, 2025

कृषि विभाग द्वारा आकस्मिक निरीक्षण:तीन एग्रो एजेंसी काे कारण बताओ नोटिस जारी किया

नीमच मनासा ब्लॉक में कृषि विभाग द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया। नियमों का उल्लंघन मिलने पर तीन विक्रेताओं को कारण बताओ नोटिस दिया। शुक्रवार को विकासखंड मनासा के उर्वरक बीज निरीक्षक एवं सहायक संचालक संदीप परमार द्वारा नगर स्थित उर्वरक बीज एवं कृषि दवाई के विक्रेताओं के संस्थानों व फर्मों का औचक निरीक्षण किया।

मनासा मंडी गेट के समीप स्थित पाटीदार बीज भंडार व नर्मदा इंटरप्राइजेस और नीमच नाका स्थित वैभव एग्रो एजेंसी पर नियमों का उल्लंघन मिला। उपसंचालक कृषि एसएस चौहान ने बताया कि तीनों फर्म संचालकों को कारण बताओ सूचना-पत्र जारी किया। संतुष्टिपूर्वक जवाब प्राप्त नहीं होने पर फर्मों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *