दिनभर बादलों की आवाजाही:बारिश की संभावना के बाद भी सावन के दूसरे दिन रविवार को बारिश नहीं हो सकी, रात में चमकी बिजली

अजमेर बारिश की संभावना के बाद भी सावन के दूसरे दिन रविवार को बारिश नहीं हो सकी और पूरा दिन सूखा बीता। पूरे दिन कभी बादलों के छाने तो कभी धूप के खिलने का क्रम जारी रहा। रविवार सुबह से ही कभी धूप तो कभी बादलों के छाए रहने का दौर जारी रहा। मौसम विभाग की ओर से एक दिन पहले ही संभावना जताई थी कि पूर्वी राजस्थान के अजमेर संभाग सहित अन्य जगहों पर बारिश होगी। अजमेर में मौसम सामान्य रहा। शाम को हल्की हवाएं चली, मगर बारिश नहीं हो सकी।
मौसम विभाग के अनुसार रविवार को अधिकतम पारा 35.5 तथा न्यूनतम पारा 26.4 डिग्री रहा। सुबह की आर्द्रता 83 और शाम की आर्द्रता 63 प्रतिशत रही। मौसम विभाग के अनुसार अजमेर में अब तक 81.9 एमएम बारिश दर्ज की जा चुकी है। 15 जून से अब तक के मानसून सीजन में 24 जून को 17.4 तथा 24 जुलाई को 12.4 एमएम बारिश हो सकी है।