देश में नहीं थम रहे कोरोना के मामले, 24 घंटे में 39,361 नए केस और 416 लोगों की मौत
नई दिल्ली : देश में कोरोनावायरस संक्रमण (Coronavirus In India) के मामलों में उतारचढ़ाव का क्रम जारी है. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार मंत्रालय (Mohfw) के अनुसार देश में सोमवार को 39 हजार से ज्यादा नए मामले आए वहीं 400 से अधिक लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही 35 हजार से अधिक लोग ठीक भी हुए. मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटे में 39,361 नए मामले आए वहीं 35,968 लोग ठीक हुए. अब तक 416 लोगों की मौत हो चुकी है. नए आंकड़ों के बाद देश में फिलहाल 4,11,189 एक्टिव केस, 3,05,791,06 डिस्चार्ज्ड और 4,20,967 की मौत हो चुकी है. मिली जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटे में कोविड के एक्टिव मामलों में 2977 केस की वृद्धि हुई है. इसके साथ ही देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 31,411,262 हो गई है.
टीकाकरण की बात करें तो देश में रविवार यानी 25 जुलाई को 18,99,874 टीके लगे. इसके बाद कुल वैक्सीनेशन की संख्या 43,51,96,001 हो गई है. उधर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को कहा कि राज्यों, केंद्रशासित प्रदेशों और निजी अस्पतालों के पास कोविड-19 रोधी टीके की 3.29 करोड़ खुराक अब भी उपलब्ध हैं. मंत्रालय ने कहा कि सभी स्रोतों के माध्यम से अब तक राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को 45.37 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं तथा 11,79,010 अन्य खुराकों की आपूर्ति करने की प्रक्रिया चल रही है. रविवार सुबह आठ बजे तक के उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक 42,08,32,021 खुराकों का इस्तेमाल हो चुका है. इनमें बर्बाद हो चुकी खुराक भी शामिल हैं.
देश में टीकाकरण के नए चरण की शुरुआत 21 जून को हुई थी. राष्ट्रव्यापी टीकाकरण कार्यक्रम के तहत सरकार राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को नि:शुल्क टीके मुहैया करा रही है. नए चरण के तहत केंद्र सरकार 75 प्रतिशत टीके खरीदकर राज्यों को नि:शुल्क आपूर्ति कर रही है. इसके साथ ही ICMR ने बताया कि रविवार को 11,54,444 सैंपल्स की जांच हुई.
वहीं कोविड-19 संबंधी स्थिति में सुधार के मद्देनजर सोमवार से दिल्ली मेट्रो ने पूर्ण क्षमता के साथ परिचालन शुरू कर दिया, लेकिन यात्रियों के खड़े होकर यात्रा करने पर अब भी पाबंदी जारी हैं. यानी अब सभी सीटों पर लोग बैठकर यात्रा कर पाएंगे. दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) कोविड-19 के कारण लंबे समय के बाद मेट्रो सेवाएं बहाल होने पर सात जून से 50 प्रतिशत सीट क्षमता के साथ ट्रेनों का परिचालन कर रहा है. यात्रियों की संख्या बढ़ने के मद्देनजर 16 मेट्रो स्टेशन पर 16 अतिरिक्त द्वार भी खोल दिए गए हैं, ताकि यात्रियों की आवाजाही को सुलभ बनाया जा सके. डीएमआरसी ने पहले ही 260 द्वार यात्रियों के लिए खोल रखे थे, अब इनके अलावा 16 और द्वार यात्रियों के लिए खोले गए हैं. अब लोग सभी स्टेशनों पर 276 द्वार का इस्तेमाल कर सकते हैं.