नियम-कायदे अलग-अलग:बिजली प्रसारण कंपनी में ईएस बनाए, तीनों डिस्कॉम में 2 हजार प्रमोशन अटके
प्रदेश की पांचों बिजली कंपनियों में बोर्ड अलग-अलग होने के कारण सरकार के नियम-कायदे को अलग तरीके से लागू किया जा रहा है। राजस्थान विद्युत प्रसारण कंपनी में इंजीनियरिंग सुपरवाइजर (ईएस) पद का प्रमोशन कर दिया है, लेकिन जयपुर डिस्कॉम सहित अन्य वितरण कंपनियों में टेक्निकल कर्मचारियों का प्रमोशन अटका दिया है। इससे 2 हजार कर्मचारियों का प्रमोशन अटक गया है।
तीनों डिस्कॉम में 20 साल बाद 2018 व 2019 में टेक्निकल कैडर से करीब 700 इंजीनियरिंग सुपरवाइजर के प्रमोशन हुए थे। लेकिन अब सरकार व वित्त विभाग ने इन प्रोमोशनों के नियमों को ही गलत बता दिया। इससे डिस्कॉम में कर्मचारियों में आपसी खींचतान व कोर्ट केस की आशंका हो गई है। जयपुर डिस्कॉम में मीटर इंस्पेक्टर से इंजीनियर सुपरवाइजर के प्रमोशन भी दो साल से नहीं हो रहे हैं।
हालांकि जयपुर डिस्कॉम की कार्मिक विंग ने कर्मचारियों की पदावनति से होने वाले विवाद से बचने के लिए वित्त विभाग व सरकार को दुबारा प्रस्ताव भिजवाया है। लेकिन सरकार की ओर से कोई रेस्पॉन्स नहीं मिला जयपुर डिस्कॉम के मुख्य कार्मिक अधिकारी आरके शर्मा का कहना है कि इंजीनियरिंग सुपरवाइजर के मामले को दुबारा सरकार को रेफर किया है।