Sat. Nov 23rd, 2024

जलसंकट खत्म:शहर में अब 3 दिन की बजाय 2 दिन में मिलने लगेगा पानी, 36 घंटे में 5 इंच बारिश, शिवना उफान पर

मंदसौर जिले में 45 घंटे से लगातार बारिश जारी है। रविवार सुबह से सोमवार शाम तक जिले में करीब 5 इंच बारिश हुई। इससे नदी-नाले ओवरफ्लाे हाे गए। सोमवार अलसुबह शिवना उफान पर रही। दिनभर रामघाट व पशुपतिनाथ मंदिर की छोटी पुलिया से पानी बहता रहा। अच्छी बात यह है कि शहर का पेयजल संकट खत्म हो गया। नपा कल से ही पुरानी व्यवस्था लागू कर रही है। नपा सीएमओ ने चंबल पाइप लाइन का पूरी क्षमता से टेस्टिंग का ठेकेदार को पत्र जारी कर दिया।

शहर में शनिवार रात से बारिश का दौर जारी है। इससे गर्मी व पेयजल संकट से राहत मिल गई। सोमवार को भी शहर में अधिकतम तापमान 25 डिग्री ही रहा। वहीं शिवना में सुबह 4.30 बजे प्रवाह शुरू हुआ। दिनभर शिवना रामघाट बैराज के ऊपर से बहती रही। इससे शहर का पेयजल संकट खत्म हो गया। नपा सीएमओ पी.के. सुमन ने बताया कि मंगलवार से एक दिन छोड़कर पहले की तरह जलप्रदाय किया जाएगा। चंबल लाइन का पूरी क्षमता से टेस्टिंग करने के लिए ठेकेदार को पत्र जारी कर दिया है। एक-दो दिन में टेस्टिंग शुरू हाे जाएगी। मौसम वैज्ञानिक डॉ. डी.पी. दुबे ने बताया कि अभी सिस्टम गुजरात की तरफ गया है। मंगलवार को बारिश कम होने की संभावना है।

4 दिन में 7 इंच बरसात से राहत

जिले में 23 जुलाई से बारिश का दौर शुरू हुआ। शनिवार दिन में मौसम साफ रहने के बाद रात से बारिश का जो दौर शुरू हुआ वह अभी तक जारी है। भू-अभिलेख के आंकड़ों के अनुसार जिले में सोमवार सुबह 8 बजे तक 4 दिन में 6.98 इंच बारिश हो चुकी है। सोमवार सुबह 8 बजे तक जिले में 13.66 इंच बारिश हुई। जो गतवर्ष हुई बारिश की 57.2 प्रतिशत है। वहीं जिले की औसत 33 इंच की तुलना में अब तक 41.40 प्रतिशत पूर्ति हो गई है।

मरीजों को आने-जाने में हुई परेशानी

शिवना में उफान से सोमवार को दिनभर बिल्लौद से नाहरगढ़ का मार्ग बंद रहा। नाहरगढ़ में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र होने की वजह से आसपास के क्षेत्र से आने वाले मरीजों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वहीं मल्हारगढ़ से ग्राम कुम्हारी की पुलिया पर पानी होने से मार्ग बंद रहा। गरोठ से बोलिया मार्ग भी बाधित रहा। कुचड़ौद के आसपास के क्षेत्र में दिनभर रिमझिम तो कभी तेज बारिश का दौर चलता रहा। लगातार बारिश से खेतों से पानी बहने लगा। कुओं का जलस्तर भी बढ़ने लगा है।

पुलिया के नीचे का हिस्सा पानी के बहाव में कटा, हुई क्षतिग्रस्त

शामगढ़ | मेलखेड़ा में चौपाटी से गांव में प्रवेश कराने वाली पुलिया के नीचे का हिस्सा पानी के बहाव में कट गया। दोपहर तक पुलिया के दोनों तरफ मिट्‌टी का कटाव शुरू हो गया। सरपंच गीता सोलंकी ने बताया कि पुलिया 40 वर्ष पुरानी है। लगातार बारिश हो रही है। इंजीनियर से पुलिया के मरम्मत के संबंध में चर्चा की जाएगी। मरम्मत संभव नहीं होने पर नई पुलिया बनवाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *