झमाझम बारिश से जिले में जुलाई का कोटा पूरा:रतलाम जिले में अब तक 18 इंच बारिश, 2 दिन की झमाझम बरसात से जुलाई की औसत बारिश से 2 इंच अधिक वर्षा
जुलाई के महीने लंबे समय तक बारिश की खेंच के बाद रतलाम जिले में बीते दो दिनों में हुई झमाझम बारिश से जुलाई का बारिश का कोटा पूरा हो गया है। रतलाम जिले में अब तक 18 इंच बारिश दर्ज की गई है। जोकि पिछले वर्ष की तुलना में 3.5 इंच अधिक है । वही जुलाई के महीने में जिले की औसत बारिश 16 इंच से भी 2 इंच अधिक है। जिले में शनिवार और रविवार को हुई बारिश से नदी -नाले और तालाब लबालब हो गए है।
रतलाम जिले के जावरा ब्लॉक में सर्वाधिक 26 इंच और बाजना में सबसे कम 12 इंच वर्षा दर्ज
बीते 48 घंटों में रतलाम के जावरा ब्लॉक में सर्वाधिक 11 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई है । जबकि 48 घंटे में रतलाम जिले में 6 इंच से अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई है। अब तक हुई बारिश में जावरा ब्लॉक में सर्वाधिक 26 इंच बारिश दर्ज हो चुकी है। वही रतलाम जिले के बाजना ब्लॉक में सबसे कम 12 इंच बारिश दर्ज हुई है।
रतलाम जिले में 2 दिनों की तेज बारिश में जुलाई के महीने की औसत बारिश का लक्ष्य पूरा हो गया है। अच्छी बरसात की वजह से जिले में फसलों को भी राहत मिली है वही धोलावाड़ जलाशय सहित जिले के बड़े तालाबों का जलस्तर भी बढ़ने लगा है