12वीं कक्षा शुरू, आज से 11वीं:8 महीने बाद खुले स्कूल, 20 फीसदी ही स्टूडेंट पहुंचे
रतलाम 8 महीने बाद सोमवार से स्कूल खुले और क्लास रूम में पढ़ाई शुरू हुई। हालांकि पहले दिन 20 फीसदी बच्चे ही आए।दूसरी लहर के बाद पहली बार स्कूल खुले हैं। शुरुआत 12वीं की कक्षा से हुई पर बहुत कम छात्र स्कूल पहुंचे।
चूंकि अभिभावकों की सहमति के आधार पर बच्चे पहुंच पाएंगे। इससे कई स्टूडेंट तो स्कूलों में केवल सहमति पत्र लेने पहुंचे। मंगलवार से 11वीं क्लास के स्कूल खुलेंगे। 5 अगस्त से नौवीं तक के स्कूल खुल जाएंगे। वहीं ऑनलाइन पढ़ाई चालू रहेगी।
डीईओ केसी शर्मा ने बताया स्कूल शुरू हो गए हैं। 20 फीसदी बच्चे पहले दिन स्कूल पहुंचे हैं लेकिन यह शुरुआत है। अगले सप्ताह तक 100 फीसदी उपस्थिति बच्चों की होगी।
ज्यादातर बच्चे सहमति पत्र लेने ही आए : मप्र प्रांतीय अशासकीय शिक्षण संस्था संघ के आनंद जैन ने बताया स्कूल शुरू हो गए हैं। पहले दिन बहुत कम बच्चों की उपस्थिति रही।