Sat. Nov 23rd, 2024

मंगलवार को थमी रही बारिश, सिर्फ बूंदाबांदी हुई:बंगाल की खाड़ी में सिस्टम बना, कल से फिर तेज बारिश

हाेशंगाबाद बंगाल की खाड़ी में सिस्टम बन रहा है। इससे गुरुवार से तेज बारिश हाेने का अनुमान है। जिले मंगलवार काे बारिश थमी रही। बुधवार से फिर बारिश हाे सकती है। जिले में अभी तक सामान्य बारिश 20 इंच हाे गई है। पिछले साल इस समय तक 13 इंच बारिश हुई थी। यानी 7 इंच बारिश पिछले साल से ज्यादा हाे गई है। 31 जुलाई तक बारिश का काेटा 22 इंच है। अभी इस माह के 4 दिन बाकी है। इसमें यदि 2 इंच बारिश हाेती है ताे जुलाई माह का काेटा पूरा हाे जाएगा। वहीं माैसम विभाग ने अगस्त माह में भारी बारिश हाेने का अनुमान जताया है

कल बरगी बांध से छूटेगा डेढ़ लाख क्यूसेक पानी

हाेशंगाबाद| जबलपुर और आसपास हो रही बारिश के चलते जबलपुर बरगी डेम के दाे गेट 29 जुलाई काे खाेले जा सकते हैं। बरगी जलाशय से एक से डेढ़ लाख क्यूसेक पानी छाेड़ा जाएगा। 36 घंटे बाद पानी हाेशंगाबाद पहुंचेगा। इससे घाटाें पर पानी का स्तर पांच से 6 फीट बढने की संभावना है। बता दें कि भारी बारिश के चलते बरगी बांध का जलस्तर 415.80 मीटर तक पहुंच गया है। 31 जुलाई तक 417 मीटर पानी हाेने पर जलस्तर नियंत्रित करने के लिए गेट खोले जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *