मौसम ने करवट ली:दिन भर फुहारें, 10 मिमी बारिश दर्ज, 1 अगस्त तक अच्छी बारिश
भिलाई तीन दिन बाद हवा का रूख बदला। इसके प्रभाव से बीती रात से जिले में रुक-रुककर बारिश जारी है। मंगलवार को पूरे दिन बारिश की फुहारें पड़ी। इस असर यह हुआ कि तापमान में 4 डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई। साथ ही नमी की मात्रा 92 फीसदी पहुंच गई है। आसमान में बादलों की उपस्थिति शतप्रतिशत रही। एक अगस्त तक बारिश के आसार रहेंगे। मौसम विभाग के मुताबिक 1 अगस्त तक अच्छी बारिश की संभावना बनी हुई है।
सीजन में 458.8 मिमी बारिश हो चुकी
एक जून से लेकर 27 जुलाई तक 57 दिन में दुर्ग जिले में 458.8 मिमी बारिश हो चुकी है। अभी तक 455.6 मिमी बारिश होनी थी। इसकी तुलना में अभी तक एक फीसदी अधिक बारिश हो चुकी है। इस तरह बारिश की स्थिति सामान्य बना हुआ है। आने वाले दिनों में और बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने बारिश के आसार जताए हैं।