हिसार में बारिश से सुहावना हुआ मौसम:रात भर रुक-रुककर बरसता रहा पानी; तापमान में 7 डिग्री की गिरावट दर्ज, बेहद सुहावना और ठंडा है मौसम
हरियाणा में दोबारा से सक्रिय हुए मानसून ने असर दिखाना शुरू कर दिया है। मंगलवार को हिसार जिले में 5 एमएम बारिश दर्ज की गई है। वहीं पूरी रात रुक-रुककर बारिश होती रही। अनुमान है कि बुधवार को भी हिसार सहित आसपास के जिलों में अच्छी बरसात की संभावना हैं। क्योंकि घने काले बादल छाए हुए हैं, लेकिन मौसम बेहद सुहावना है।
एचएयू मौसम विभाग के अनुसार, 29 जुलाई तक जिले में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। उकलाना, बरवाला व सिटी एरिया में सबसे ज्यादा बारिश हुई है। वहीं बालसमन्द, सिवानी, आदमपुर क्षेत्र में बादल छाए हुए हैं। मानसून ने मंगलवार दोपहर को अपना असर दिखाना शुरू किया था, जो अभी तक जारी है।
हल्की व मध्यम दर्जे की बारिश होने के कारण फिलहाल किसी एरिया में जलभराव जैसी स्थिति नहीं है। हल्की फुहारों के कारण अधिकतम तापमान में 7 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। मंगलवार को अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहा। इस मानसून सीजन में आदमपुर एरिया में अब तक 225 एमएम, हांसी में 150 एमएम, हिसार में 108 एमएम, उकलाना में 210 एमएम, नारनौंद में 144 एमएम, बरवाला 146 एमएम, बालसमन्द एरिया में 116 एमएम बारिश हुई है।