Tue. Nov 26th, 2024

देहरादून के हुक्का बार मे ये हो रहा था काम हुई कार्यवाही

हुक्का बार में बिना अनुमति के शराब परोसने वाले दो व्यक्ति गिरफ्तार तथा बार में बैठे अन्य 30 लड़के /लड़कियों के पुलिस एक्ट में चालान जुर्माना ₹10000*

पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून के नेतृत्व में हुक्का बार में बिना लाइसेंस के शराब पिलाने व नाबालिक लड़के लड़कियों को हुक्काबार में बैठाने के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में *पुलिस अधीक्षक नगर महोदय* के निर्देशानुसार *क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी* एवं *प्रभारी निरीक्षक नेहरू कॉलोनी* के द्वारा
थाना स्तर पर गठित टीम ने दिनांक 28/07/21 को मुखबिर की सूचना पर *दो अभियुक्त गण को हैंगआउट हुक्का बार चौकी बाईपास क्षेत्र से बिना अनुमति के ग्राहकों को शराब पिलाते हुए पकड़ा जहां कोविड-19 के नियमों का भी उल्लंघन* किया जा रहा था।
अभियुक्त गण के विरुद्ध थाना नेहरू कॉलोनी पर *धारा 60/68 एक्साइज एक्ट 188 आई.पी.सी 51 D M एक्ट* के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है
हुक्का बार में बैठे *अन्य 30 लड़के/लड़कियों का पुलिस एक्ट में चालान कर ₹10000* जुर्माना किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *