Fri. Nov 22nd, 2024

सावन की झड़ी:जुलाई महीने में सामान्य से 28.1 एमएम अधिक पानी बरसा, आज और कल भी बारिश के आसार

माॅनसून ने जुलाई माह में खूब मेघा बरसाए हैं। हिसार जिले में जुलाई महीने में अभी तक सामान्य से 28.1 एमएम अधिक बारिश हाे चुकी है। सामान्य ताैर पर जुलाई माह में 131.4 एमएम बारिश हाेती है। इस बार 159.5 एमएम बारिश हाे चुकी है। एचएयू के कृषि माैसम विज्ञान विभाग के अनुसार अभी 31 जुलाई तक बारिश के आसार हैं। अगर जिला में इस दाैरान भी बारिश हुई ताे यहां और भी रिकाॅर्ड बन सकते हैं।

यहां बता दें कि गुरुवार काे शहर का अधिकतम तापमान 29.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जाेकि सामान्य से 7 डिग्री सेल्सियस कम रहा। वहीं रात का तापमान 25.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जाेकि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम रहा। दिनभर में रुक रुक कर 5.4 एमएम बारिश हुई।

आमजन पर असर : गर्मी से राहत, बिजली खपत घटी
बारिश के बाद आमजन काे गर्मी से राहत मिली। माैसम में ठंडक घुलने से लाेगाें ने राहत की सांस ली। बारिश के बाद बिजली की खपत भी कम हाे गई। ओवरलाेड चल रहे फीडर सामान्य लाेड पर चले। लाेगाें ने कूलर की बजाय पंखे से काम चलाया। दिन व रात दाेनाें का तापमान सामान्य से कम रहा।

आबाेहवा सुधरी- बारिश के बाद शहर की हवा दूसरे दिन भी अच्छी रही। एयर क्वालिटी इंडेक्स पर एक्यूआई 39 रही। वातावरण में 39 पर पीएम 2.5 रहा। पीएम 10 यहां 37 पर रहा। एचएयू के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के

आगे का मौसम…
अध्यक्ष डाॅ. एमएल खीचड़ ने बताया कि मौसमी सिस्टमों के बने रहने से मानसून की सक्रियता राज्य में 31 जुलाई तक बने रहने की संभावना है। जिससे राज्य के ज्यादातर स्थानों पर हवाओं व गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश के आसार है।

फसलों के लिए फायदेमंद

कृषि वैज्ञानिकाें के अनुसार अभी तक हुई बारिश जिले में लगभग सभी फसलाें के लिए फायदेमंद रही है। धान व कपास की फसल के लिए यह बेहद लाभदायक रहेगी। धान के खेत में बारिश के भरपूर पानी से जमीन में दरारें नहीं फटेंगी और उत्पादन अच्छा हाेगा। सिंचाई का खर्च भी कम हाेगा। कपास की फसल के लिए यह अच्छी रहेगी। पाैधे ही हाइट अच्छी हाेगी ताे वह अधिक बड़ा व चाैड़ा हाेगा जिससे पर अधिक फूल पत्तियां लगेंगी और पैदावार अच्छी हाेगी। ग्वार, बाजरा व मूंग की बिजाई भी हाे सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *