सुबह से जिले में रुक-रुककर रिमझिम बारिश जारी, सागर में अब तक 336.3 MM तो केसली में सबसे ज्यादा 737 MM हुई बारिश
अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से लगातार आ रही नमी और सक्रिय वेदर सिस्टमों के असर से मध्यप्रदेश में बारिश का दौर जारी है। सागर में सावन के महीने की शुरुआत से ही रोजाना रुक-रुककर बारिश हो रही है। आसमान में काले-घने बादल छाए हुए हैंं। शुक्रवार को सुबह से सागर जिले में रिमझिम बारिश का दौर जारी है। बादल छाए हैं और ठंडी हवाएं चल रही हैं।
बारिश के इस सीजन में अब तक जिले में 425.62 मिमी औसत बारिश हो चुकी है। इसमें सागर में 1 जून से अब तक 33.6 मिमी बारिश हुई है। जबकि केसली में जिले की सबसे ज्यादा 737 मिमी बारिश हो चुकी है। पिछले 24 घंटों में सागर सिटी में 2.2 मिमी, मालथौन में 8, राहतगढ़ में 7, जैसीनगर में 4.2, खुरई में 4.1, देवरी में 2, बंडा व बीना में 2.2 मिमी बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार सागर जिले के कई हिस्सों में शुक्रवार को बौछारें पडऩे की संभावना है।
बंडा में सबसे कम 165 MM हुई बारिश
बारिश के इस सीजन में सागर जिले में 425.62 मिमी औसत बारिश हो चुकी है। जबकि पिछले वर्ष अब तक 325.26 मिमी औसत बारिश हुई थी। वहीं 29 जुलाई को जिले में एक दिन में 5.2 मिमी औसत बारिश दर्ज की गई है। भू-अभिलेख कार्यालय के अनुसार बारिश के इस सीजन में 1 जून से अब तक जिले में सबसे कम बारिश बंडा में 164.8 मिमी हुई है। जबकि केसली में सबसे ज्यादा 737 मिमी बारिश हो चुकी है।
इसके अलावा सागर में 336.3 मिमी, जैसीनगर में 428.6 मिमी, राहतगढ़ में 393.2 मिमी, बीना में 299.8 मिमी, खुरई में 352.5 मिमी, मालथौन में 362.2 मिमी, शाहगढ़ में 344.6 मिमी, गढ़ाकोटा में 471.4 मिमी, रहली में 645 मिमी, देवरी में 571.1 मिमी बारिश हुई है। सागर जिले की कुल औसत बारिश 1230.5 मिमी है।