उदयपुर में सुगम होगा यातायात:नगर निगम ने कोर्ट चौराहे से सटी सड़क से हटाया अतिक्रमण, अब 40 फीट चौड़ी होगी रोड
उदयपुर नगर निगम ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए शहर की सड़कों से अवैध अतिक्रमण को हटाया। नगर निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते की टीम ने कोर्ट चौराहे से कार्रवाई की शुरुआत की। जिसके तहत टीम ने अशोक भवन की तरफ जा रहे रोड पर 40 फीट तक रोड पर हुए अतिक्रमण को जेसीबी की मदद से ध्वस्त किया। इस दौरान दुकानदारों द्वारा नगर निगम की कार्रवाई का विरोध भी किया गया। लेकिन नगर निगम ने अपनी कार्रवाई जारी रख अवैध निर्माण ध्वस्त किए।
नगर निगम अतिक्रमण निरोधक समिति के चेयरमैन छोगालाल ने बताया कि चौराहे से रजिस्ट्री ऑफिस की ओर जाने वाली सड़क पर पिछले लंबे समय से दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया था। नगर निगम द्वारा पूर्व में दुकानदारों को नोटिस देकर अवैध अतिक्रमण हटाने के आदेश भी दिए गए। लेकिन किसी भी दुकानदार ने अतिक्रमण नहीं हटाया। जिसके बाद मजबूरन नगर निगम को जेसीबी की मदद से अवैध अतिक्रमण हटाना पड़ा। अब निगम जल्द ही कब्जे में ली गई भूमि को समतल कर वाहनों की आवाजाही शुरू करेगा। ताकि उदयपुर के बाशिंदों को कोर्ट चौराहे पर लगने वाले जाम से निजात मिल पाए।