शहर को पेयजल सप्लाई करने वाले बांधों को अभी तेज बारिश की जरूरत
ग्वालियर। अंचल में लगातार बारिश हो रही है, लेकिन शहर को पेयजल सप्लाई करने वाले बांधों को अभी तेज बारिश की जरूरत है। विगत 24 घंटे के अंदर तिघरा में तीन दिनों का पानी आ गया है, लेकिन इसके बाद भी अभी तिघरा 72 फीसद खाली है। जबकि शिवपुरी जिले में हाे रही बारिश का असर अपर ककैटो में दिखने लगा है। अपर ककैटो तीन चार दिन की बारिश में ही 31 प्रतिशत भर चुका है।
अंचल में हो रही रिमझिम बारिश से ककैटो, पेहसारी और तिघरा बांध पर अधिक असर नहीं हो रहा है, जबकि एक तेज बारिश में तिघरा सहित अन्य बांधों का जलस्तर तेजी से बढ सकता है। तिघरा बांध में अभी 1145 एमसीएफटी पानी है, जबकि इसे भरने के लिए 4200 एमसीएफटी पानी चाहिए हाेता है। इस समय तिघरा का जल स्तर 719.70 फीट है, जबकि तिघरा को 739 फीट तक भरा जाता है। तिघरा के अंदर करीब 90 दिन का पानी है, जिससे शहर में पेयजल की सप्लाई की जा सकती है। तिघरा में इस समय 1145 एमसीएफटी पानी है, इसमें से 200 से 300 एमसीएफटी पानी डेड स्टोर में रहता है, जिसका उपयोग पेयजल के रूप में नहीं किया जा सकता है। साथ ही जलचर जीवों के लिए यह पानी भी जरूरी है। इसी प्रकार अपर ककैटो, ककैटो और पेहसारी में करीब 1200 एमसीएफटी पानी है, इससे शहर को 4 माह तक पेयजल की सप्लाई की जा सकती है। इस पानी को बिना लिफ्ट किए नहर व नदी के रास्ते सप्लाई किया जा सकता है।
यह है बांधों की स्थिति
बांध इतना पानी भरा है क्षमता कितना प्रतिशत भरा है
अपर ककैटो 590 एमसीएफटी 1844 एमसीएफटी 31
ककैटो 1725 एमसीएफटी 2793 एमसीएफटी 61
पेहसारी 1111 एमसीएफटी 1562 एमसीएफटी 71
तिघरा 1145 एमसीएफटी 4200 एमसीएफटी 28
हरसी 3019 एमसीएफटी 6803 एमसीएफटी 44