जैकब्स ने 9.80 सेकंड का समय निकालकर गोल्ड मेडल जीता है. उन्होंने रियो ओलंपिक में बोल्ट द्वारा बनाए गए 9.81 सेकंड के समय को भी पीछे छोड़ दिया है.
Tokyo Olympics 2020: टोक्यो में चल रहे ओलंपिक के 32वें संस्करण में दुनिया को नया Fastest Man मिल गया है. बिजली की गति से दौड़ने वाले सबसे तेज धावक उसैन बोल्ट के बाद रविवार को फर्राटा दौड़ में उनका नया उत्तराधिकारी दुनिया को मिल गया. रविवार को हुई 100 मीटर फर्राटा दौड़ में इटली के लेमंट मर्सेल जैकब्स ने स्वर्ण पदक हासिल किया. उन्होंने 100 मीटर की ये रेस 9.80 सेकंड में पूरी की. उन्होंने रियो ओलंपिक में बोल्ट द्वारा बनाए गए 9.81 सेकंड के समय को भी पीछे छोड़ दिया. हालांकि बोल्ट द्वारा लंदन ओलंपिक की 100 मीटर रेस में बनाए गए रिकॉर्ड को जैकब्स नहीं तोड़ पाए. बोल्ट ने लंदन में 9.63 सेकंड में ही 100 मीटर की रेस पूरी कर नया कीर्तिमान स्थापित किया था.
इस जीत के साथ ही जैकब्स इटली के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने ये 100 मीटर की फर्राटा दौड़ जीती है. वहीं इस स्पर्धा में अमेरिका के फ्रेड केयरले को रजत पदक और कनाडा के दिग्गज धावक आंद्रे डी ग्रासे ने कांस्य पदक पर अपना कब्जा जमाया. दुनिया के नए Fastest Man बने जैकब्स ने ओलंपिक से पहले यूरोपियन इंडोर इवेंट में भाग लिया था, जहां उन्होंने 60 मीटर की रेस 6.47 सेकंड में पूरी कर सबको चौंका दिया था.
बोल्ट के रियो ओलंपिक के रिकॉर्ड को भी तोड़ा
13 साल बाद दुनिया को इटली के धावक जैकब्स के रूप में नया Fastest Man मिला है. दरअसल इससे पहले 2008 से लेकर 2016 तक फर्राटा दौड़ में जमैका के उसैन बोल्ट का बोलबाला था. पर रियो ओलंपिक 2016 की जीत के बाद बोल्ट ने संन्यास की घोषणा कर दी थी, जिसके बाद रविवार को रेस ट्रैक पर जैकब्स के रूप में नया बादशाह देखने को मिला.
जैकब्स ने इस स्पर्धा में बोल्ट का रियो ओलंपिक का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. उन्होंने रियो ओलंपिक में बोल्ट द्वारा बनाए गए 9.81 सेकंड का रिकॉर्ड धवस्त किया. दरअसल, जैकब्स ने 100 मीटर की रेस 9.80 सेकंड में खत्म की. इस मुकाबले में उन्होंने बोल्ट से 0.1 सेकंड कम समय लिया और फिनिश लाइन तक पहुंचे. हालांकि बोल्ट द्वारा लंदन ओलंपिक में 100 मीटर रेस में बनाए गए रिकॉर्ड को जैकब्स नहीं तोड़ पाए. बोल्ट ने लंदन ओलंपिक में 9.63 सेकंड में ही 100 मीटर की रेस पूरी की थी.