होशंगाबाद तवा डैम में बढ़ रहा पानी:गेट खुलने से लेवल से 10 फीट दूर, होशंगाबाद में सुबह से रिमझिम बारिश, पचमढ़ी में 45मिमी बारिश
होशंगाबाद। बैतूल और पचमढ़ी क्षेत्र में बारिश से होशंगाबाद के तवा डैम में जलस्तर बढ़ रहा है। पिछलेे 24 घंटे में तवा बांध में 1.2फीट जलस्तर बढ़ा है। तवा डैम का जलस्तर 1150.80 फीट पहुंच गया है। वहीं होशंगाबाद सहित ग्रामीण अंचलों में कहीं रिमझिम बारिश, तो कहीं तेज बारिश हो रही है। होशंगाबाद में मंगलवार सुबह काले बादल छाएं, रिमझिम बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने बारिश होने कि संभावना जताई है।
बता दे तवा डैम की क्षमता 1166 फीट है। 15 अगस्त तक 1160 फीट जलस्तर भरना है। आगामी 13 दिन में बांध में करीब दस फुट पानी और चाहिए। ऊपरी इलाकों में हो रही बारिश के कारण बांध में पानी आने की रफ्तार कुछ बढ़ी है। मंगलवार सुबह 6बजे डैम का जलस्तर 1150.70फीट था। सुबह 10बजे 1150.80फीट पहुंच गया। 4घंटे में .10फीट जलस्तर पानी का बढ़ा। सोमवार को सतपुड़ा डैम सारनी के गेट भी खोल गए। जिससे मंगलवार को तेजी से जलस्तर 2फीट के करीब बढ़ेगा। 15अगस्त से पहले 1160 फीट होने पर गेट खोले जाएंगे। नियंत्रित करने गेट खोले जाते है।
पचमढ़ी में सबसे ज्यादा 45मिमी बारिश
पिछले 15 दिनों से जिलेभर में रिमझिम व तेज बारिश हो रही। जिससे अबतक 573.7औसत बारिश हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में जिले में सबसे ज्यादा पचमढ़ी में 45मिमी बारिश हुई। होशंगाबाद 1 मिमी, सिवनी मालवा में 5मिमी, पिपरिया में 1.8मिमी, बनखेड़ी में 1.2, सोहागपुर में 1.2मिमी,बाबई में 2 मिमी बारिश दर्ज हुई। डोलरिया, इटारसी में शून्य वर्षा दर्ज की।
डैम और नर्मदा नदी का जलस्तर
नर्मदा नदी सेठानी घाट 936.80 फीट
तवा डैम – 1150.80 फीट
बरगी डैम – 418.30 मीटर
बारना डैम – 343.94 मीटर।
(जिला बाढ़ कंट्रोल रूम अनुसार)