जयपुर में बनेगा दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम:296.36 करोड़ में होगा निर्माण; 11 क्रिकेट पिच, 2 प्रैक्टिस ग्राउंड, एक क्रिकेट एकेडमी समेत स्पोर्ट्स क्लब, होटल और जिम की होगी सुविधा

गुजरात के अहमदाबाद में बने मोटेरा स्टेडियम के बाद राजस्थान के जयपुर में देश का दूसरा सबसे बड़ा स्टेडियम बनने जा रहा है। इसके लिए राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) ने टेण्डर भी जारी कर दिया। इसके पहले चरण में स्टेडियम के निर्माण के साथ-साथ एस्ट्रनल वर्क करवाए जाएंगे। जिसमें स्टेडियम तक पहुंचने के लिए एप्रोच रोड, वहां का सीवरेज और वॉटर सप्लाई इंफ्रास्ट्रक्चर शामिल है। इस पूरे काम के लिए फर्स्ट फेज में 296.36 करोड़ रुपए की लागत आने का अनुमान जताया है। इस टेंडर प्रक्रिया को पूरा होने में दो से ढाई महीने का समय लगेगा। संभावना जताई जा रही है। इसके अलावा संभावना है कि दीपावली के आस-पास स्टेडियम की आधार शीला रखी जा सकती है। इस अन्तर्राष्ट्रीय स्टेडियम के प्रोजेक्ट का काम 2 से ढाई साल में पूरा करने का लक्ष्य है। यह देश का दूसरा एवं विश्व का तीसरा सबसे बड़ा स्टेडियम होगा। इस स्टेडियम में 11 क्रिकेट पिच, 2 प्रैक्टिस ग्राउंड, एक क्रिकेट एकेडमी के अलावा हॉस्टल, पार्किंग, स्पोर्ट्स क्लब, होटल और जिम की आदि सुविधाएं होंगी, जो इंटरनेशनल लेवल की होगी।
अहमदाबाद में बने स्टेडियम में दर्शक क्षमता 1 लाख से ज्यादा
अहमदाबाद में बना मोटेरा स्टेडियम की दर्शक क्षमता 1 लाख 10 हजार है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) की क्षमता एक लाख दर्शक है। इस हिसाब से मोटेरा दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है। जयपुर में बनने वाले स्टेडियम में दर्शक क्षमता 75 हजार की प्रस्तावित की है। इसके पहले फेज में जब काम करवाया जाएगा, तब यहां 40 हजार दर्शकों के बैठने की व्यवस्था की जाएगी। दूसरे फेज में जब इसका काम होगा तो इसमें दर्शकों के बैठने की क्षमता को 40 से बढ़ाकर 75 हजार तक किया जाएगा।
पिछले महीने ही जेडीए ने दी थी जमीन की लीजडीड
इस स्टेडियम के लिए जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) ने 40 हेक्टेयर जमीन आरसीए के नाम की है, जिसकी लीज डीड पिछले महीन जुलाई में RCA अध्यक्ष वैभव गहलोत को JDA के कमिश्नर गौरव गाेयल ने सौंपी थी। जयपुर-दिल्ली बाइपास पर चौंप गांव में यह जमीन स्टेडियम के लिए आवंटित की गई है, जो जयपुर शहर से करीब 30 K.M दूर है। इस पूरे प्रोजेक्ट के लिए आरसीए को 100 करोड़ रुपए बीसीसीआई से मिलेंगे। इसके अलावा 100 करोड़ आरसीए खुद अपनी गारंटी पर बैंक से लोन लेगा। वहीं 80 करोड़ रुपए का फंड कॉरपोरेट बॉक्सेस को बेचकर जुटाया जाएगा, जो स्टेडियम में बनेंगे। वहीं आरसीए दावा करता है कि क्रिकेट मैचों के पेटे 90 करोड़ आरसीए अभी भी बीसीसीआई से मांगता है।