Sat. Nov 2nd, 2024

तीन विकेट लेने के बाद शमी बोले- इंग्लैंड में खेलने से नहीं पड़ता कोई फर्क

इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट में टीम इंडिया मजबूत स्थिति में नज़र आ रही है. गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत इंडिया ने इंग्लैंड की पहली पारी 183 पर ही समेट दी. तीन विकेट हासिल करने वाले मोहम्मद शमी ने कहा है कि उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह कहां खेल रहे हैं.

शमी का कहना है कि वह अपने आप में पूरा विश्वास रखते हैं. शमी ने कहा, ”मुझे नहीं पता कि मैं इंग्लैंड में विकेट क्यों हासिल नहीं कर पाता. लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैं इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया या कहीं और खेल रहा हूं, मैं अपने कौशल पर भरोसा करता हूं.

शमी ने नेट प्रैक्टिस के दौरान ही मैच में गेंदबाजी को लेकर रणनीति तैयार कर ली थी. स्टार तेज गेंदबाज ने कहा, ”यहां तक कि जब मैं नेट्स पर गेंदबाजी कर रहा था तब भी हालात को परखने का प्रयास कर रहा था और इसी के अनुसार योजना बनाई. इसके बाद मैच में इसे लागू करने का प्रयास किया.”

रूट के फैसले को गलत साबित किया

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट का पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. लेकिन भारत के तेज गेंदबाजों ने रूट के इस फैसले को गलत साबित कर दिया. शमी के अलावा बुमराह ने 46 रन देकर चार विकेट लिए. शमी ने कहा, ”टेस्ट मैच धैर्य का खेल है. भूल जाओ कि पहले क्या हुआ है, हमें वर्तमान स्थिति के बारे में सोच होता है, हमें अधिक सोच-विचार नहीं करना होगा.”

शमी ने आगे कहा, ”मेरे नजरिए से टेस्ट मैचों में सामान्य सी बात है. आप जितना अधिक अपने बेसिक्स पर ध्यान दोगे उतना अधिक आपके सफल होने की संभावना होगी. अगर आप जरूरत से ज्यादा सोचोगे तो आप रन लुटाओगे और गैरजरूरी दबाव बनेगा.”

भारत ने दिन का खेल खत्म होने तक बिना विकेट खोए 21 रन बनाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *