मौसम के हाल:12 घंटे में सिर्फ 7.4 मिमी बारिश, दो दिन बाद मिलेगी राहत, 10 से फिर एक दौर
भोपाल शहर में बुधवार को लगातार 14वें दिन रिमझिम बारिश का सिलसिला बरकरार रहा। सुबह 8:30 से रात 8:30 बजे तक 12 घंटे में सिर्फ 7.4 मिलीमीटर बारिश हुई। बुधवार को दिन का तापमान 25.7 डिग्री दर्ज किया गया। यह सामान्य से 3 डिग्री कम रहा। मंगलवार के मुकाबले इसमें 0.4 डिग्री की गिरावट हुई। रात का तापमान 23 डिग्री दर्ज किया गया। इसमें 0.2 डिग्री का इजाफा हुआ। शहर में अब तक 22.66 इंच बारिश हो चुकी है।
मौसम विशेषज्ञ बोले- मौसम विशेषज्ञ शैलेंद्र कुमार नायक के मुताबिक दो दिन में बारिश में थोड़ी कमी होगी। 10 अगस्त के बाद फिर एक दौर और आ सकता है।