Fri. Nov 1st, 2024

क्षतिग्रस्त रेलवे ट्रैक का सुधार:गुना-ग्वालियर रेल खंड पर पाडरखेड़ा-मोहाना के मध्य रेल ट्रैक क्षतिग्रस्त होने के कारण गाड़ियाँ प्रभावित, ग्वालियर-भोपाल इंटरसिटी ट्रेन कल भी निरस्त रहेगी

पश्चिम-मध्य रेल जोन के तहत भोपाल मंडल के गुना-ग्वालियर सेक्शन पर शिवपुरी-ग्वालियर क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के चलते पाडरखेड़ा-मोहाना के मध्य क्षतिग्रस्त रेल ट्रैक का सुधार कार्य जारी है। इसी को देखते हुए इस सेक्शन पर चलने वाली कुछ गाड़ियों को निरस्त एवं कुछ का रूट परिवर्तन किया गया है।

निरस्त गाड़ियाँ

  • 1- 5 अगस्त को ट्रेन (01126/01125) ग्वालियर-रतलाम-ग्वालियर एक्सप्रेस स्पेशल अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेंगी।
  • 2- 6 अगस्त को ट्रेन (04198/04197) ग्वालियर-भोपाल-ग्वालियर इंटरसिटी निरस्त रहेगी।

मार्ग परिवर्तित गाड़ियाँ

  • दिनांक 03.08.2021 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 09326 अमृतसर-इंदौर एक्सप्रेस स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया ग्वालियर-झांसी-बीना-गुना होकर एवं गाड़ी संख्या 02199 झांसी-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया झांसी-बीना-गुना होकर गन्तव्य को जाएगी।
  • इसी प्रकार दिनांक 05.08.2021 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 04309 उज्जैन-देहरादून एक्सप्रेस स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया गुना-बीना-झांसी होकर गन्तव्य को जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *