Fri. Nov 1st, 2024

पानी की लगातार भारी आवक होने से 12 घंटे बाद फिर खोलने पड़े पांचना के तीन गेट

करौली जिला मुख्यालय सहित डांग क्षेत्र में लगातार बारिश होने से नदी-नाले जहां उफान पर हैं वहीं बांधों में पानी की अच्छी आवक हो रही है। पांचना बांध में पानी की लगातार आवक होने से 12 घंटे बाद तीन गेट खोलकर 70 एमसीएफटी पानी की निकाला गया। इसी के साथ जिले के प्रमुख कालीसिल बांध पर 3.5 फुट, मामचारी पर 10 इंच तो नींदर बांध पर 8 इंच ओवरफ्लो होने से चादर चल रही है। इस साल जिले में मानसून पूरी तरह सक्रिय रहने से जिले के 13 बांधों में से लगभग सभी बांधों में गत वर्ष की अपेक्षा दोगुना पानी की आवक हुई विभाग के अनुसार जिले में इस साल 233 एमएम अधिक बरसात होने से पांचना बांध में गत वर्ष 253.80 मीटर के मुकाबले वर्तमान में 257.55 मीटर बना हुआ है।

मोरडा गांव से उरदैन रास्ता क्षतिग्रस्त

बालघाट| ग्राम पंचायत भंडारी परिसर क्षेत्र के बिसन संबंध बांध में देर रात हुई भारी बारिश से बिसन संबंध बांध में पानी की आवक हुई है। वहीं किसानों के चेहरे खिले नजर आ रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि बिसन संबंध बांध में पानी आने से लोगों मे खुशी की लहर दौड़ गई।

लालारामपुरा में बारिश के कारण मिट्टी खिसकी

सिंघनिया| ग्राम पंचायत सिंघनिया के गांव लालाराम का पुरा में मृदा अपरदन के कारण सड़क के नीचे से मिट्टी खिसकने से हादसे की आशंका बनी हुई है। जिसके कारण लगभग 5 फीट सड़क झूलती नजर आ रही है, जिसके कारण बड़ा हादसा हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *