समय से 5 मिनट पहले ग्वालियर पहुंचे कमलनाथ:कांग्रेस नेताओं से नहीं मिले पूर्व CM, सीधे दतिया के लिए हेलिकॉप्टर से हुए रवाना

बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई दौरा करने के लिए पूर्व CM कमलनाथ शनिवार को निर्धारित समय से 5 मिनट पहले ही ग्वालियर पहुंच गए। उन्हें 9.45 बजे आना था और वह 9.40 बजे ही ग्वालियर एयरपोर्ट पर पहुंच गए। यहां से हेलिकॉप्टर के जरिए अगले 5 मिनट में वह दतिया के लिए रवाना हो गए।
दतिया में हवाई सर्वे करने के बाद वह मीडिया से चर्चा करेंगे। इसके बाद शिवपुरी फिर श्योपुर का दौरा भी करेंगे। करीब 2.30 बजे वापस ग्वालियर एयरपोर्ट पर लौटेंगे। पूर्व सीएम कमलनाथ ने ग्वालियर पहुंचने के दौरान ग्वालियर के किसी भी नेता से मुलाकात नहीं की है। वह प्लेन से उतरे और हेलिकॉप्टर में सवार होकर निकल गए। उनके साथ पूर्व मंत्री डॉ. गोविंद सिंह भी हैं।
ग्वालियर-चंबल अंचल में नदियों के उफान पर आने और उसके बाद भारी तबाही के बाद लोगों का हाल जानने के लिए प्रदेश के पूर्व CM कमल नाथ शनिवार को 9.40 बजे विशेष विमान से ग्वालियर एयरपोर्ट पहुंचे हैं। हालांकि पूर्व CM को 9.45 बजे आना था। पर वह समय से पहले ही आ गए। उनसे मुलाकात या प्रोटोकॉल के चलते कांग्रेस जिलाध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा व अन्य वरिष्ठ नेता एयरपोर्ट पहुंचे थे, लेकिन कमलनाथ ने किसी से मुलाकात नहीं की और बिना बात किए और बिना एयरपोर्ट से बाहर निकले वह हेलिकॉप्टर में सवार होकर दतिया के लिए निकल गए हैं। दतिया में उनके मीडिया से बात करने का प्रोग्राम है।
यह है पूर्व मुख्यमंत्री का कार्यक्रम
- 9.40 बजे ग्वालियर आगमन के बाद दतिया के लिए रवाना हुए
- दतिया में जनप्रतिनिधियों से मुलाकात और मीडिया से बात करेंगे
- 11.20 बजे दतिया शिवपुरी के लिए रवाना होंगे और 12 बजे शिवपुरी पहुंचेगे।
- शिवपुरी में स्थानीय नागरिकों से बात, जनप्रतिनिधियों से मुलाकात व मीडिया से चर्चा करेंगे
- 12.20 बजे शिवपुरी से श्योपुर का हवाई दौरा करेंगे।
- 1 बजे श्योपुर में मीडया व आम नागरिकों से बात करेंगे
- 2.15 बजे ग्वालियर एयरपोर्ट वापस लौटेंगे और भोपाल के लिए रवाना होंगे।