Wed. Apr 30th, 2025

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, बाढ़ से संकट की स्थिति में पूरा देश मध्य प्रदेश के साथ है

 भोपाल।   मध्य प्रदेश में आयोजित अन्न उत्सव कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हितग्राहियों से बात की। प्रधानमंत्री ने अन्न उत्सव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि ये दुखद है कि मध्य प्रदेश में अनेक जिलों में बारिश और बाढ़ की परिस्थितियां बनी हुई हैं। अनेक साथियों के जीवन और आजीविका दोनों प्रभावित हुई है। मुश्किल की इस घड़ी में भारत सरकार और पूरा देश, मध्य प्रदेश के साथ खड़ा है। कोरोना से उपजे संकट से निपटने के लिए भारत ने अपनी रणनीति में गरीब को सर्वोच्च प्राथमिकता दी। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना हो या फिर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार योजना, पहले दिन से ही गरीबों और श्रमिकों के भोजन और रोजगार की चिंता की गई।

उन्होंने कहा कि कल ही भारत ने 50 करोड़ वैक्सीन डोज लगाने के बहुत अहम पड़ाव को पार किया है। दुनिया में ऐसे अनेक देश हैं, जिनकी कुल जनसंख्या से भी अधिक टीके भारत एक सप्ताह में लगा रहा है। ये नए भारत का, आत्मनिर्भर होते भारत का नया सामर्थ्य है।

खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने स्‍वागत भाषण में कहा, एक करोड़ 15 लाख परिवारों को निश्‍शुल्‍क राशन राशन दिया जाता है। 37 लाख लोगों की पर्ची नहीं बनी थी, उन्‍हें भी योजना में जोड़ा, उन्‍हें भी राशन वितरण किया जाएगा। आज पूरे प्रदेश में राशन वितरण की सभी दुकानों से राशन वितरण किया जाएगा। आज गरीबों का सबसे बड़ा त्‍योहार है। ग्‍वालियर-चंबल संभाग में बाढ़ के कारण आवागमन बंद है। बाढ़ की स्थिति खत्‍म होने के बाद बाढ़ प्रभावितों को 50 किलो अनाज देंगे। सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया ने कहा कि खाद्य की सेवा के लिए सहकारिता विभाग हमेशा तैयार है। देश के सात राज्‍यों से नेता और अधिकारी मध्य प्रदेश में आए हैं। बाढ़ प्रभावित सात जिलों (भिंड, मुरैना, श्योपुर, दतिया, ग्वालियर, शिवपुरी और गुना) में कार्यक्रम नहीं हो रहा है। सभी जिलों में कार्यक्रम का मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्रियों के अलावा जनप्रतिनिधियों को बनाया गया है। प्रत्येक दुकान के लिए एक नोडल अधिकारी तैनात है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *