Mon. Apr 28th, 2025

मोहम्मद सिराज से बीच मैदान पर हुई झड़प, जॉनी बेयरस्टो ने घटना पर तोड़ी चुप्पी

नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच नॉटिंघम में खेले गए पहले टेस्ट मैच के दौरान टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो के बीच मैदान पर झड़प हुई थी. मोहम्मद सिराज ने इस मैच में जॉनी बेयरस्टो को आउट करने के बाद आक्रामक अंदाज में जश्न मनाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

सिराज के साथ बेयरस्टो की हुई झड़प – पहले टेस्ट मैच के दौरान दूसरी पारी में इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो को आउट करने के बाद मोहम्मद सिराज ने मुंह पर उंगली रखकर पवेलियन की तरफ जाने का इशारा किया. सिराज की आक्रामकता ने हर किसी का ध्यान खींचा. बता दें कि इस मैच में मोहम्मद सिराज ने तीन विकेट लिए थे. सिराज के आक्रामक अंदाज में जश्न के बाद अब इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने अपना रिएक्शन दिया है. जॉनी बेयरस्टो ने कहा, ‘सिराज ने मुझसे बीच में कुछ नहीं कहा. वहां कुछ नहीं हुआ था. उसने मुझसे कुछ नहीं कहा. मैंने भी उससे कुछ नहीं कहा. मुझे नहीं पता कि ये वास्तव में कहां से आया.’

बेयरस्टो ने घटना पर तोड़ी चुप्पी – बता दें कि दूसरी पारी में जॉनी बेयरस्टो का विकेट भारत के लिए बेहद महत्वपूर्ण विकेट था, क्योंकि बेयरस्टो ने इंग्लैंड के कप्तान जो रूट के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 42 रन जोड़ लिए थे. सिराज ने बेयरस्टो को आउट कर साझेदारी को तोड़ा. बेयरस्टो और कप्तान जो रूट जब इंग्लैंड की पारी संवार रहे थे तब सिराज ने बेयरस्टो को आउट करने के बाद उंगली अपने होठों पर रख दी थी. टेस्ट टीम में वापसी करने वाले बेयरस्टो ने कहा कि पिछले कुछ महीने उनके लिए निजी तौर पर अच्छे रहे जिसमें IPL और द हंड्रेड में अच्छा प्रदर्शन शामिल है. पहले टेस्ट मैच में भी उन्होंने भारतीय गेंदबाजों का डटकर सामना किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *