भोपाल से एक और फ्लाइट चलाने की संभावना बढ़ी:मंत्रालय ने फ्लाइट्स चलाने की क्षमता 65 से बढ़ाकर 72.5 फीसदी की
राजा भोज एयरपोर्ट से आने वाले कुछ ही दिनों में फ्लाइट की संख्या बढ़ने की संभावना बढ़ गई है। इसका मुख्य कारण गुरुवार देर शाम जारी मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविएशन का वह आदेश है, जिसमें फ्लाइट चलाने की क्षमता को 65 से बढ़ाकर 72.5 फीसदी कर दिया गया है।
राजा भोज एयरपोर्ट के डायरेक्टर केएल अग्रवाल ने सिविल एविएशन मिनिस्ट्री का आदेश जारी किए जाने की पुष्टि की है। अभी अधिकतम 11 फ्लाइट्स का संचालन हो रहा है। लेकिन कोरोना अवधि के पहले यह संख्या 15 थी, जिसे देखते हुए कम से कम एक फ्लाइट बढ़ सकती है।
इस आदेश के बाद माना जा रहा है कि भोपाल से रायपुर-बिलासपुर के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट सबसे पहले चल सकती है। इस फ्लाइट को एअर इंडिया की सहयोगी कंपनी अलाइंस एयर या फ्लाय बिग के माध्यम से चलाए जाने की सबसे ज्यादा संभावना है। वहीं, रीवा से भोपाल व इंदौर के लिए भी रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत 72 सीटर एयरक्राफ्ट से फ्लाइट्स की शुरुआत की जा सकेगी। इसके अलावा इंडिगो द्वारा बंद की गईं भोपाल-आगरा व भोपाल-अहमदाबाद फ्लाइट्स को भी एक बार फिर शुरू करने की तैयारी कंपनी कर सकती है। जल्द ही इंडिगो इस फ्लाइट का संचालन शुरू करने की घोषणा कर सकता है।