मौसम:अब 17 के बाद अंचल में बारिश का दौर आएगा
सीहोर लंबे समय तक बारिश के दौर के बाद जब मौसम खुला तो गर्मी और उमस का असर अचानक बढ़ गया। अभी कुछ दिन और ऐसा ही मौसम रहेगा। हालांकि 17 अगस्त के बाद फिर से बारिश का दौर शुरु हो सकता है। गुरुवार को अधिकतम तापमान 37.5 और न्यूनतम तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार दिन में तेज धूप और पश्चिमी विक्षोभ के असर से दिन व रात का तापमान बढ़ना शुरू हो गया है।
वहीं शहर में दो दिन से बारिश नहीं हुई। तेज धूप निकल रही है, जिसके चलते दो दिन से पारा चढ़ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार ट्रफ लाइन हिमालय की तराई क्षेत्र में शिफ्ट हो चुकी है। इससे अंचल मंे एक सप्ताह तेज बारिश की उम्मीद नहीं है। हालांकि शहर का अब तक बारिश का कोटा 63.2 सेमी तक पहुंच गया है। जबकि जिले की औसत बारिश 51.6 सेमी्ड हो चुकी