मौसम के मिजाज में बदलाव के आसार:अब फिर बन रहा सिस्टम… 16 के बाद बारिश के आसार
राजधानी में खिली धूप का सिलसिला चार-पांच दिन तक जारी रह सकता है। इसके बाद मौसम के मिजाज में बदलाव होने के संकेत मिल रहे हैं। हालांकि, आगामी दिनों में दिन के तापमान में तीन डिग्री तक इजाफा होना संभव है। मौसम वैज्ञानिक एके शुक्ला की मानें तो बंगाल की खाड़ी में एक और कम दबाव का क्षेत्र 17 अगस्त को बन रहा है।
इसके असर से राजधानी समेत पूर्वी मप्र में बारिश की गतिविधियां दोबारा शुरू हो सकती हैं। शहर में 16 अगस्त को बूंदाबांदी और उसके बाद बारिश होने का अनुमान है। हालांकि, इससे पहले धूप खिलने का क्रम जारी रहेगा। इसके चलते आगामी तीन-चार दिनों में ही दिन का तापमान में 34 डिग्री तक पहुंच सकता है। मौसम वैज्ञानिक शुक्ला ने बताया कि बीते साल 2020 में अगस्त के महीने में अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री पर पहुंच गया था। ये पिछले 8 साल में सबसे गर्म अगस्त का महीना था। गुरुवार को दिन का तापमान 31.3 डिग्री दर्ज किया गया।