न्यूजीलैंड क्रिकेट (NZC) ने यूएई में होने वाले आगामी टी20 विश्व कप के लिए पूर्व तेज गेंदबाज शेन बांड को अपनी कोचिंग टीम में शामिल किया है. बांड टी20 विश्व कप के बाद होने वाले भारत दौरे में भी ये जिम्मेदारी निभाएंगे. इस से पहले बांड यूएई में ही 19 सितंबर से 15 अक्टूबर तक होने वाले आईपीएल के बाकी मैचों में मुंबई इंडियंस के साथ गेंदबाजी कोच के तौर पर जुड़ेंगे.
न्यूजीलैंड के हेड कोच गैरी स्टेड ने कहा कि, “शेन बांड पहले भी नेशनल टीम के साथ काम कर चुके हैं. वो टीम के माहौल और खिलाड़ियों की प्रतिभा से अच्छी तरह वाकिफ हैं.” साथ ही उन्होंने कहा, “विश्व कप से ठीक पहले बांड आईपीएल के लिए यूएई में होंगे और उनके इस अनुभव का टीम को विश्व कप में फायदा मिलेगा. उनके आने से रणनीतिक तौर पर टीम को बेहद फायदा होगा.”
शेन बांड का अनुभव आएगा बेहद काम- गैरी स्टेड
हेड कोच गैरी स्टेड ने कहा, “टीम खासकर की गेंदबाजों के लिए उनका अनुभव बहुत ज्यादा काम आएगा. टी20 विश्व कप का ये फ़ॉर्मैट बेहद तेजी से आगे बढ़ता है ऐसे में हमें अन्य टीमों से एक कदम आगे रहने की जरुरत होगी. शेन बांड टीम के तेज और स्पिन गेंदबाजों के साथ मिलकर इसके लिए कारगर प्लान बना सकते हैं.”
साथ ही उन्होंने कहा, “शेन बांड न्यूजीलैंड के साथ साथ लंबे अरसे से दुनियाभर की लीग क्रिकेट में कोच की भूमिका निभाते आ रहे हैं. हाल ही में वो हमारे टीम कैम्प के साथ भी जुड़े थे. ऐसे में उनकी ये वापसी टीम के खिलाड़ियों को बहुत फायदा देगी. टीम में हर कोई उनका बेहद सम्मान करता है और मुझे पता है कि खेल की उनकी बारीक समझ और ओपिनियन टीम को इस टूर्नामेंट में बहुत आगे तक ले जा सकती है.”
न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी अपना पहला मुकाबला
न्यूजीलैंड की टीम से जुड़ने वाले शेन बांड चौथे कोच होंगे. उनके अलावा हेड कोच गैरी स्टेड, शेन जरगेन्सन और ल्यूक रोंची टी20 विश्व कप और भारत दौरे के लिए कोचिंग स्टाफ का हिंसा हैं. बता दें कि टी20 विश्व कप में न्यूजीलैंड की टीम अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 26 अक्टूबर को खेलेगी