महंगा हुआ टाेल शुल्क:चित्ताैड़-गुलाबपुरा फाेरलेन का सफर 25%तक महंगा, ~55 के 85 लगेगी
चित्ताैड़गढ़- गुलाबपुरा फाेरलेन का सफर 25 प्रतिशत तक महंगा हाे गया है। टाेल मार्ग की कुल लंबाई 124.870 किमी है और इसके निर्माण अभी तक 1239.82 कराेड़ की लागत आई है। यहां लांबियाकला स्थित टाेल प्लाजा पर अभी तक चार पहिया वाहनाें से टाेल शुल्क के रूप में 55 रूपए ले रहे थे, अब यह राशि 85 रूपए हाे गई है।
यह टाेल फास्टैग से ही हाे रही है। प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 79 काे स्वर्णिम चतुर्भुज याेजना से जाेड़ने की मुहिम केंद्र सरकार ने 4 अप्रैल, 2017 से शुरू की थी। इसी के तहत गुलाबपुरा से चित्ताैड़गढ़ बाइपास काे सिक्सलेन भी बदलने का कार्य शुरू किया गया। एनएचएआई ने यहां पर शनिवार देर रात से ही सभी कार्य पूरे करने की बात कही है।
इसकाे लेकर एनएचएआई के परियाेजना निदेशक हरीश चंद्रा ने बताया कि यहां पर लगभग सभी कार्य पूरे हाे चुके है। अभी अगर कुछ भी काम बचा हाेगा ताे एक दाे में पूरा हाे जाएगा। अब यह मार्ग पूरे तरह से सुगम है। चित्ताैड़गढ़ से गुलाबपुरा फाेरलेन पर राेजाना 12 हजार से अधिक वाहन गुजरते हैं। परियाेजना क्षेत्र में तीन आरओबी, तीन छाेटे पुल, चार प्लाई ओवर, छह वाहन पार रथ, सात ट्रक ले बाय और अठारह बस स्टाॅप बनाए गए है।