Sat. Nov 2nd, 2024

इंग्लैंड की बल्लेबाजी को सचिन ने बताया कमजोर:मास्टर ब्लास्टर ने कहा- जो रूट को छोड़ इंग्लैंड का कोई भी खिलाड़ी नहीं लगा सकता शतक

महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर का ऐसा कि इंग्लैंड की मौजूदा टीम भारत की विश्वस्तरीय तेज गेंदबाजी के सामने पूरी तरह से हैरान है। टीम में जो रूट को छोड़ दिया जाए तो किसी भी खिलाड़ी में शतक लगाने की काबिलियत नजर नहीं आ रही है। टीम के हर एक बल्लेबाज को रनों के लिए संघर्ष करते देखा जा सकता है।

पूरी तरह से कमजोर नजर आ रही है टीम
सचिन तेंदुलकर ने पीटीआई से बात करते हुए कहा- जब मैंने टॉस जीतकर जो रूट को भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित करते हुए देखा, तो मैं वास्तव में हैरान था और मुझे लगा कि यह अपने आप में एक संकेत था कि इंग्लैंड हमारे तेज गेंदबाजी आक्रमण को लेकर चिंतित था। सच कहूं तो मैंने शुक्रवार सुबह लगभग आठ बजे एक दोस्त को बताया था कि अगर मौसम ने साथ दिया, तो हम यह टेस्ट मैच जीतेंगे। हमारे सलामी बल्लेबाजों को भी श्रेय मिलना चाहिए वे (पहली पारी में) शानदार थे।

शायद ही कोई खिलाड़ी लगा सके शतक
सचिन के मुताबिक, मौजूदा इंग्लैंड की टीम में किसी भी खिलाड़ी में शतक बनाने का दमखम नजर नहीं आता। उन्होंने कहा- इस बल्लेबाजी इकाई में जो रूट को छोड़ कर मैं किसी को नियमित तौर पर बड़ी शतकीय पारी खेलते हुए नहीं देख रहा हूं। शायद वे किसी मैच में बड़ा स्कोर कर दे लेकिन मैं नियमित तौर पर ऐसी पारी की बात कर रहूं। अतीत की टीमों में एलिस्टेयर कुक, माइकल वॉन, केविन पीटरसन, इयान बेल, जोनाथन ट्रॉट, एंड्रयू स्ट्रॉस जैसे कई खिलाड़ी थे जो लगातार अच्छा खेलते थे। मुझे लगता है कमजोर बल्लेबाजी के कारण रूट ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया होगा।

लगातार बोल रहा है रूट का बल्ला
इस बात में कोई शक नहीं है कि, जो रूट इस समय कमाल की फॉर्म से गुजर रहे हैं। भारत के खिलाफ अभी तक पहले दो टेस्ट मैचों में इंग्लैंड के कप्तान के बल्ले से 128.67 की बेहतरीन औसत के साथ 386 रन देखने को मिल चुके हैं। चार पारियों में रूट दो शतक और एक अर्धशतक लगा चुके हैं।

रूट के अलावा जॉनी बेयरस्टो इंग्लैंड के एकमात्र ऐसे खिलाड़ी रहे हैं, जिन्होंने मौजूदा सीरीज में 50+ का स्कोर पार किया है।

वापसी करने के लिए पलटवार जरुरी
लॉर्ड्स टेस्ट टीम इंडिया ने 151 रन से जीतकर सीरीज में 1-0 की अहम बढ़त बनाई। ऐसे में इंग्लैंड को सीरीज में जोरदार वापसी करनी है तो टीम के खिलाड़ियों को समय रहते फॉर्म में वापसी करनी होगी। भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला 25 अगस्त से हेडिंग्ले, लीड्स में खेला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *