इंग्लैंड की बढ़ी मुश्किलें:कंधे की चोट के चलते तीसरे टेस्ट से बाहर हो सकते हैं मार्क वुड, कोच सिल्वरवुड ने कहा- मेडिकल टीम कर रही है देखरेख
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड भारत के खिलाफ खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं। वुड को लॉर्ड्स टेस्ट के चौथे दिन फील्डिंग करते समय कंधे में चोट लग गई थी। चोट लगने के बाद भी वुड खेलते रहे, लेकिन पांचवें दिन गेंदबाजी करने के बाद उनकी चोट बढ़ गई, जिसके चलते अब उनका तीसरे टेस्ट में खेलना संदिग्ध माना जा रहा है।
हेड कोच सिल्वरवुड ने दिया अपटेड
मार्क वुड की इंजरी पर इंग्लैंड के हेड कोच क्रिस सिल्वरवुड ने बड़ा अपटेड दिया है। उन्होंने कहा, ‘चिकित्सक उनकी चोट पर नजर रखे हुए हैं। अगले दो दिनों में स्थिति अधिक स्पष्ट हो जाएगी। हम उनसे और चिकित्सकों के साथ बात करके ही कोई फैसला करेंगे। अगर वे ठीक नहीं हैं तो नहीं हैं। मैं निश्चित तौर पर उन पर खेलने का दबाव नहीं डालूंगा अगर वे मुझसे कहेंगे कि वे ठीक नहीं है। मैं उनका ध्यान रखूंगा।’
लॉर्ड्स में किया था शानदार प्रदर्शन
लॉर्ड्स टेस्ट में मार्क वुड ने अपने प्रदर्शन से सभी को खासा प्रभावित किया था। पहली पारी में उनके खाते में 2 और दूसरी पारी के दौरान 3 अहम विकेट आई थी। दूसरी पारी के दौरान उन्होंने भारतीय टॉप ऑर्डर को हिलाकर रख दिया था और रोहित शर्मा, लोकेश राहुल और चेतेश्वर पुजारा के विकेट चटकाए थे।
इंग्लैंड के लिए बढ़ी मुश्किल
मार्क वुड अगर तीसरे टेस्ट तक फिट नहीं हो पाते हैं, तो यह इंग्लैंड के लिए काफी बड़ा चिंता का विषय होगा। दरअसल, टीम के कई खिलाड़ी चोट से परेशान हैं और सीरीज से हट चुके हैं। इन खिलाड़ियों में स्टुअर्ट ब्रॉड, जोफ्रा आर्चर और क्रिस वोक्स के नाम शामिल हैं। स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स पहले ही मानसिक तनाव के चलते क्रिकेट से ब्रेक ले चुके हैं।
25 अगस्त से तीसरा टेस्ट
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला 25 अगस्त से हेडिंग्ले, लीड्स में खेला जाएगा। दूसरा मुकाबला टीम इंडिया ने शानदार खेल दिखाते हुए 151 रन से जीतकर अपने नाम किया था और फिलहाल टीम सीरीज में 1-0 से आगे है।