पूरे जिले में केवल 423 मिमी बारिश होकर रह गई, 7 दिनों में एक मिमी बारिश भी नहीं बढ़ी, कैसे भरेंगे बांध
अलवर जिले में 11 अगस्त के बाद एक मिमी बारिश भी नहीं हो सकी है। 7 दिन पहले जिले में 423 मिमी बारिश थी। अब भी वहीं आंकड़ा है। जबकि जिले में बारिश का औसत 555 मिमी है। अभी औसत से भी काफी कम बारिश हो सकी है। जिसके कारण बांधों में पानी घट गया है। कई बड़े बांध तो एक बार भी नहीं भरे हैं। अब भी जिले में 70 प्रतिशत बांध सूखे हैं। कुछ जगहों पर जरूर अच्छी बारिश हुई थी। लेकिन आधे जिले में पूरे सीजन में बारिश बहुत कम है। इस कारण उन क्षेत्रों में बांध सूखे हैं।फसलों को पूरा पानी नहीं मिल पा रहा है। अब फसल भी सूखने लगी हैं। जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है। गर्मी के कारण आमजन बेहाल है। मौसमी बीमारी भी बढ़ गई हैं।
अब तक कहां कितनी बारिश
अलवर में 682, रामगढ़ 283, मुण्डावर 737, बहरोड़ 595, बानसूर 586, लक्ष्मणगढ़ 243, तिजारा 452, कठूमर 205, किशनगढ़बास 465, मालाखेड़ा 326, राजगढ़ 311, टपूकड़ा 349, बहादरपुर 408, नीमराणा 424, थानागाजी 280, कोटकासिम 531, गोविंदगढ़ 193, अलवर 614, जयसमंद 282, मंगलसर 244, सोडावास 736, सिलीसेढ़ 364 मिमी बारिश हो चुकी है।
अब तक बांधों में पानी
सिलीसेढ़ में 21 फीट 2 इंच, मंगलसर 11 फीट 6 इंच, मानसरोवर 10 फीट, बघेरीखुद कोटकासिम 5 फीट 7 इंच, जैतपुर थानागाजी 7 फीट, बानसूर बाबरिया 6 फीट 4 इंच पानी है। इन सब बांधों में जगह है। जयसमंद बांध खाली है। ये बांध एक बार भी फुल नहीं भरे हैं। जिले के अन्य 16 से अधिक बांध भी खाली हैं।
अब तक 423 मिमी बारिश
जिले में अब तक 423 मिमी बारिश हुई है। पिछले सात दिनों से बिल्कुल बारिश नहीं होने से बांधों में पानी कम हो गया है। उम्मीद थी कि इस बार बांध लबालब हो जाएंगे। शुरूआत में कुछ जगहों पर अच्छी बारिश हुई। लेकिन अब बारिश का इंतजार है। बारिश आने पर हीबांधों में पानी की आवक हो सकेगी।