रेलवे:जनशताब्दी ट्रेन में विजिलेंस का छापा, 44 यात्री बेटिकट मिले, जुर्माना वसूला
कोटा से हजरत निजामुद्दीन के बीच चलने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस रेलवे बोर्ड के विजिलेंस ने छापा मारा है। छापे की कार्रवाई मथुरा से हजरत निजामुद्दीन की बीच की गई। कार्रवाई में 44 यात्री बिना टिकट मिले। मामले में विजिलेंस 3 टीटीई पर कार्रवाई करेगी।
रेलवे बोर्ड के विजिलेंस टीम को पिछले कुछ दिनों से शिकायत मिल रही थी कि कोटा से हजरत निजामुद्दीन के बीच चलने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन में हिंडौन से हजरत निजामुद्दीन तक और हजरत निजामुद्दीन से हिंडाैन तक टीटीई यात्रियों से पैसे लेकर बिना टिकट यात्रा करा रहे हैं।
मंगलवार को रेलवे बोर्ड की विजिलेंस टीम के 4 सदस्य पहले से मथुरा रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। उनके साथ रेलवे सुरक्षा बल के दो जवान भी थे। ट्रेन जब मथुरा रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो विजिलेंस के सदस्य व आरपीएफ जवान ट्रेन के कोच में सवार हुए। एक एक कर सेकंड चेयर कार को चेक किया। जिसमें 44 यात्री बिना टिकट मिले। बिना टिकट यात्रियों से जुर्माना वसूला। साथ ही ट्रेन में सवार कोटा मंडल के तीन टीटीई से पूछताछ की।