Sat. Nov 23rd, 2024

सनराइजर्स हैदराबाद को मिली बड़ी राहत, 31 अगस्त को यूएई रवाना होगा स्टार खिलाड़ी

इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 14 का दूसरा हिस्सा अगले महीने यूएई में खेला जाना है. यूएई रवाना होने से पहले सनराइजर्स हैदराबाद को बड़ी राहत मिली है. टीम के स्टार तेज गेंदबाज टी नटराजन पूरी तरह से फिट हैं और वह इस महीने के अंत में टीम के साथ यूएई जाएंगे.

टी नटराजन आईपीएल 14 के पहले फेज में चोटिल हो गए थे. टी नटराजन को इसी वजह से इंग्लैंड और श्रीलंका दौरे से भी बाहर रहना पड़ा. टी नटराजन के घुटने की चोट अब पूरी तरह से ठीक है. नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रहकर टी नटराजन ने अपनी फिटनेस पर काम किया है.

सनराइजर्स हैदराबाद ने जानकारी दी है कि नटराजन 31 अगस्त को टीम के साथ यूएई रवाना होंगे. सनराइजर्स के अधिकारी ने क्रिकबज से कहा, ”हमने 31 अगस्त को यूएई के लिए रवाना होने का फैसला किया है. टी नटराजन टीम के साथ ही यूएई जाएंगे.”

यूएई में शानदार है नटराजन का रिकॉर्ड

पिछले साल यूएई में खेले गए टूर्नामेंट में टी नटराजन हैदराबाद की ओर से दूसरे सबसे कामयाब गेंदबाज साबित हुए थे. टी नटराजन ने 8 के इकॉनिमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 16 विकेट हासिल किए. नटराजन की यॉर्कर की काफी सराहना हुई थी. आईपीएल की परफॉर्मेंस के दम पर ही नटराजन ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टी20, वनडे और टेस्ट में डेब्यू करने में कामयाब हुए थे.

टी नटराजन भारत के वर्ल्ड कप प्लान का भी हिस्सा हैं. चूंकि वर्ल्ड कप का आयोजन भी यूएई में होने जा रहा है इसलिए नटराजन टीम इंडिया के लिए बेहद अहम हो जाते हैं.

नटराजन के आने से हैदराबाद को इसलिए भी राहत मिलेगी क्योंकि टीम पहले फेज में 7 में से सिर्फ एक मैच ही जीत पाई है. हैदराबाद ने मीड सीजन में ही वार्नर को कप्तानी से हटाकर विलियमसन के हाथों में टीम की कमान दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *