टीएसपी से नॉन-टीएसपी क्षेत्र में तबादले की मांग:शिक्षको ने जनजाति मंत्री बामणिया और परिवहन मंत्री खाचरियावास से की मुलाकात, सीएम तक मांग पहुंचाने का मिला आश्वासन
टीएसपी से नॉन टीएसपी क्षेत्र में समायोजन के लिए संघर्ष कर रहे शिक्षकों ने शुक्रवार को उदयपुर प्रवास पर रहे दो मंत्रियो से मुलाकात की। पंचायती राज कर्मचारी संघ के बैनर तले शिक्षको ने उदयपुर के प्रभारी और परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास से मिलकर चर्चा की। इस दौरान प्रतिनिधिमण्डल सर्किट हाउस में टीएडी मंत्री अर्जुन बामणिया से भी मिला। संघ के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष शेरसिंह चौहान ने बताया कि टीएसपी क्षेत्र में कार्यरत नॉन टीएसपी क्षेत्र के लगभग 2200 शिक्षको का समायोजन विकल्प के आधार पर उनके गृह जिलों में जाने के लिए आवेदन किया है। उन्होंने बताया कि संभाग के विभिन्न जिलों के टीएसपी क्षेत्र घोषित होने से पूर्व नॉन टीएसपी क्षेत्र के मूल निवासी अब नॉन टीएसपी जिलो में लौटना चाहते है। तृतीय एवं द्वितीय श्रेणी शिक्षकों का पूर्व में पदस्थापन मेरिट के आधार पर हुआ था। ऐसे में उदयपुर संभाग का अधिकांश क्षेत्र टीएसपी घोषित होने के कारण इनका स्थानान्तरण भी नॉन टीएसपी क्षेत्र में सम्भव नहीं हो पा रहा है।
शिक्षको से मुलाकात कर दोनो मंत्रियो ने भी उनकी मांग को सीएम अशोक गहलोत तक पहुंचाने का सकारात्मक आश्वासन दिया। प्रतिनिधि मंडल में जिलाध्यक्ष योगेन्द्र सिंह भाटी, प्रदेश संयुक्त मंत्री नवीन व्यास समेत कई शिक्षक मौजूद रहे।