शिक्षा विभाग:चयनित प्रिंसिपल को 16 जिलों में ही मिलेगी पोस्टिंग, 17 जिलों को काउंसलिंग से रखा बाहर

शिक्षा विभाग नवचयनित प्रिंसिपल को स्कूलों में पोस्टिंग देने के लिए 24 से 27 अगस्त तक काउंसलिंग करेगा। इस काउंसलिंग के लिए सोमवार को खाली पदों की सूची भी जारी कर दी गई। वर्ष 2020-21 की डीपीसी में चयनित 1067 को प्रिंसिपल पद पर पदोन्नति मिली है। इनकी पोस्टिंग के लिए विभाग ने 1801 खाली पदों को काउंसलिंग में शामिल किया है। इसमें 1762 पद प्रिसिंपल के और 39 पद डाइट में वरिष्ठ व्याख्याता के हैं। यह खाली पद केवल 16 जिलों के हैं।
इस काउंसलिंग में जयपुर, अजमेर, सीकर, अलवर सहित 17 जिलों को काउंसलिंग में शामिल नहीं किया जा रहा। इन जिलों के खाली पदों को काउंसलिंग में नहीं दर्शाया जाएगा। इसको लेकर शिक्षक संगठनों ने विरोध जताया है। उनका कहना है कि विभाग को सभी जिलों के खाली पद काउंसलिंग में दर्शाने चाहिए। सभी जिलों के खाली पद नहीं दर्शाने से आगे तकनीकी खामी भी सामने आएगी। क्योंकि 2021-22 की डीपीसी होने वाली है।
इसमें चयनित प्रिंसिपल को विभाग जब पोस्टिंग देगा, तब तक इन 16 जिलों के पद भर चुके होंगे। यानी उनके लिए अन्य 17 जिलों को काउंसलिंग में शामिल किया जाएगा। संगठनों का कहना है कि इससे सीनियर प्रिंसिपल को दूरस्थ स्थान और जूनियर प्रिंसिपल को नजदीकी स्थान मिलने की संभावना रहेगी। ऐसी स्थिति में मामले कोर्ट में जा सकते हैं।
राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) के प्रदेश मंत्री रवि आचार्य का कहना है कि काउंसलिंग में सभी जिलों को खोला जाना चाहिए। क्योंकि सरकार की मंशा पारदर्शिता से काम करने की है। अगर सभी जिलों को काउंसलिंग में शामिल नहीं किया जाता है तो यह सरकार की मंशा के खिलाफ रहेगा।
इसके साथ ही भविष्य में प्रिंसिपल के पद पर होने वाली डीपीसी के बाद सीनियर प्रिंसिपल को दूरस्थ और जूनियर को नजदीकी स्थान मिलने जैसी तकनीकी खामी बनने जैसी स्थिति भी उत्पन्न होगी। इसलिए विभाग को काउंसलिंग में सभी जिलों को शामिल करना चाहिए। शिक्षामंत्री, अतिरिक्त शिक्षा सचिव, निदेशक को इसकी खामी से अवगत कराया जाएगा।
इन 16 जिलो में ही मिलेगी पोस्टिंग

डाइट में वरिष्ठ व्याख्याता के पदों पर लगेंगे 39 प्रिंसिपल
डाइट में वरिष्ठ व्याख्याता के 39 पदों को काउंसलिंग में शामिल किया जाएगा। यह पद प्रिंसिपल के समकक्ष होने के कारण इन पर भी प्रिंसिपल को पोस्टिंग दी जाएगी। इनमें बांसवाड़ा में 4, बारां में 3, बाड़मेर में 1, भीलवाड़ा में 3, चित्तौडगढ़ में 3, डूंगरपुर में 4, जैसलमेर में 2, जालौर में 4, झालावाड़ में 2, पाली में 2, प्रतापगढ़ में 4, राजसमंद में 1, सिरोही में 4,उदयपुर में 2 पदों पर प्रिंसिपल को लगाया जाएगा।