Mon. Nov 25th, 2024

कोरोना को लेकर राहत, पिछले 24 घंटे में 25,467 नए मामले, 354 मरीजों की मौत

नई दिल्ली : भारत में कोरोना वारयस संक्रमण (Coronavirus cases in India) के दैनिक मामलों में भारी गिरावट दर्ज की गई. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटों में देश में कोविड-19 (COVID-19 in India) के 25 हजार 467 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 354 मरीजों की मौत हुई. फिलहाल, देश में 3 लाख 19 हजार 551 मरीजों की इलाज जारी है. नए आंकड़ों को मिलाकर देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 3 करोड़ 24 लाख 74 हजार 773 हो गई है. महामारी में अब तक 4 लाख 35 हजार 110 मरीज जान गंवा चुके हैं.

देश में सोमवार को कोविड-19 रोधी टीके की 56,10,116 खुराक दिए जाने के साथ अब तक 58.82 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी. शाम सात बजे तक एक अनंतिम रिपोर्ट के मुताबिक टीकाकरण अभियान के 220वें दिन (23 अगस्त) को 39,62,091 लोगों को पहली खुराक और 16,48,025 लोगों को दूसरी खुराक दी गयी.

कोविड-19 के सोमवार को कर्नाटक में 1,151 और आंध्र प्रदेश में 1,002 नए मामले सामने आए हैं. कर्नाटक में संक्रमण के 1,151 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 29.38 लाख हो गई. वहीं 10 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 37,155 हो गई. राज्य में दिन में 1,442 मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिसके बाद कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 28,82,331 हो गई.

आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 1,002 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,03,342 हो गई. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार 1,508 मरीजों के संक्रमण मुक्त होने के बाद कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 19,75,448 हो गई. बुलेटिन में बताया गया कि 12 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 13,735 हो गई. यहां 14,159 मरीजों का उपचार चल रहा है.

दिल्ली में सोमवार को कोविड-19 के 17 नए मामले सामने आए और लगातार चौथे दिन संक्रमण से किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई तथा संक्रमण दर 0.04 फीसदी दर्ज की गई. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली. राष्ट्रीय राजधानी में महामारी की दूसरी लहर के बाद से यह 14वां दिन है, जब संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं हुई. विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, संक्रमण के नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,37,334 हो गई. वहीं, अब तक 14.11 लाख मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और मृतकों की कुल संख्या 25,079 है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *