Wed. Apr 30th, 2025

पंचायत चुनाव:पहले चरण का शाेर आज होगा खत्म, 26 अगस्त काे है मतदान

जयपुर प्रदेश के छह जिलाें में पंचायत चुनाव के प्रथम चरण का मतदान 26 अगस्त काे हाेगा। इस चुनाव में मंगलवार शाम साढ़े 5 बजे तक प्रचार बंद हाे जाएगा। प्रत्याशी डाेर टू डाेर वाेट मांग सकेंगे। पंचायत चुनाव के तहत साेमवार काे बीजेपी, कांग्रेस सहित सभी अन्य पार्टियां ताकत झाेंकती मिली।

वहीं निर्दलीय प्रत्याशी भी दमखम से चुनाव मैदान में डटे है। पंचायत समिति के 1721 प्रत्याशी और ग्राम पंचायत के 7635 प्रत्याशी यानी कुल 9356 प्रत्याशी चुनाव मैदान में जाेर लगाते दिखे।

पहले चरण में इन क्षेत्रों में होगा मतदान

भरतपुर : बयाना, भूसावर, रूपवास और वैर।
दाैसा : बैजुपाड़ा, महवा और सिकरी।
जाेधपुर : घटियाली, केरू, बाप, मंडाैर, ओशियां,फलाैदी, तीनवरी।
जयपुर : आमेर, जालसू, झाेटवाड़ा, काेटपूतली, पावटा, शाहपुरा और विराटनगर।
सवाई माधाेपुर: बामनवास और गंगापुर सिटी।
सिराेही: आबूराेड, रेवदर।

फैक्ट फाइल

  • 1721 प्रत्याशी मैदान में हैं इन पंचायत समितियों में और 521 कुल वार्ड हैं।
  • 7635 प्रत्याशी मैदान में हैं ग्राम पंचायत में और कुल 801 वार्ड है
  • 26,55,849 मतदाता हैं। इसमें महिलाएं 12,44,223 हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *