पानीपत में गर्मी से फिर होने लगे लोग परेशान:बारिश थमने के कारण 4 डिग्री बढ़ा तापमान, आज दिनभर बादल छाने के साथ बूंदाबांदी के आसार
पानीपत में दोबारा सक्रिय हुए मानसून के कारण शनिवार और रविवार को अच्छी बारिश हुई। सोमवार को दिनभर बादल तो छाए रहे, लेकिन बरसे नहीं। जिस कारण सोमवार के मुकाबले मंगलवार को दिन के तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोत्तरी हुई। मंगलवार को अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहेगा। दिनभर बादल छाने के साथ बूंदाबांदी के आसार हैं। हवाओं की रफ्तार 11 किलोमीटर प्रतिघंटा रहेगी।
पानीपत में 12 दिन बाद दोबारा मानसून सक्रिय हुआ। शनिवार और रविवार को हुई अच्छी बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत देने के साथ धान की फसल को फायदा पहुंचाया। सोमवार को भी दिनभर बादल तो छाए रहे, लेकिन बारिश नहीं हुई। जिस कारण मंगलवार को अधिकतम तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोत्तरी हो गई।
बारिश न होने के कारण गर्मी बढ़ने के साथ उमस ने भी लोगों को परेशान किया। मौसम विभाग ने मंगलवार को दिनभर बादल छाए रहने और बूंदाबांदी होने के आसार बताए हैं। हालांकि मंगलवार को हवाओं की रफ्तार बढ़कर 11 किलोमीटर प्रतिघंटा रहेगी। जिससे गर्मी से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है।
26 तक बारिश के आसार
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक Dr. DP दुबे ने बताया कि पानीपत समेत हरियाणा में मानसूनी बादल बने हुए हैं। हवाओं का दबाव कम होने के कारण सोमवार को बारिश नहीं हुई। मंगलवार को हवाओं की रफ्तार में बढ़ोत्तरी होगी। जिस कारण बारिश होने की संभावना है। 26 अगस्त को बादल छाए रहने और हल्की से मध्यम तक बारिश होने की उम्मीद है।