नारायण राणे के घर प्रदर्शन करने वाले युवा शिवसैनिकों से मिले महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे
शिवसेना के यूथ विंग और बीजेपी के कार्यकर्ताओं के बीच मंगलवार को सांताक्रूज (वेस्ट) में जूहू तारा रोड पर स्थित राणे आवास के पास झड़प हुई थी। मुख्यमंत्री के खिलाफ की गई टिप्पणी से आक्रोशित शिवसैनिक यहां प्रदर्शन के लिए पहुंच थे। दोनों ओर से पत्थर भी चले थे। इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज करके प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर किया।
बाद में इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई थी। राणे ने रायगढ़ में ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ के दौरान ठाकरे के खिलाफ विवादित टिप्पणी की थी। स्वतंत्रता दिवस पर भाषण के दौरान ठाकरे यह भूल गए थे कि यह हीरक महोत्सव है या अमृत महोत्सव और उन्होंने सेक्रेटरी से यह पूछा था। राणे ने इस घटना का जिक्र करते हुए कहा था कि यदि वह वहां रहते तो ठाकरे के को चपत लगाते। इस बयान पर मचे हंगामे के बीच मंगलवार को रत्नागिरी पुलिस ने राणे को गिरफ्तार कर लिया। बाद में उन्हें कोर्ट ने जमानत दे दी।