Wed. Apr 30th, 2025

पंचायतीराज चुनाव…:पहले चरण में गंगापुर सिटी के 216 व बामनवास के 168 बूथों पर कल मतदान, 2 हजार जवान तैनात

सवाई माधोपुर जिले में जिला परिषद एवं सातों पंचायत समितियों के सदस्यों के लिए चुनावों की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है। प्रथम चरण में 26 अगस्त को बामनवास व गंगापुरसिटी पंचायत समिति में पंचायत समिति सदस्यों व जिला परिषद सदस्यों के लिए सुबह साढे़ 7 बजे से शाम साढ़े 5 बजे तक वोट डाले जाएंगे।दूसरे चरण में 29 अगस्त को बौंली और मलारना डूंगर तथा तृतीय चरण में 1 सितम्बर को सवाईमाधोपुर, खंडार और चौथ का बरवाड़ा में मतदान होगा। इसके लिए जिले में कुल 1061 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त मतदान के लिए प्रथम चरण के चुनावों में दो हजार पुलिस अधिकारी व जवान तैनात किए गए हैं।

प्रथम चरण के चुनावों में बामनवास में 63 हजार 458 पुरूष और 54 हजार 120 महिला तथा गंगापुर सिटी में 86 हजार 796 पुरुष और 73 हजार 338 महिला मतदाता अपना जनप्रतिनिधि चुनेंगे। वहीं पंचायत समिति बामनवास एवं गंगापुर सिटी में चुनाव के लिए प्रचार अभियान मंगलवार शाम 5 बजे थम गया। अब सोशल डिस्टेंसिंग के साथ घर-घर जाकर वोट मांगे जा सकेंगे।एएसनी सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि 26 अगस्त को जिले की गंगापुर पंचायत समिति एवं बामनवास पंचायत समिति में जिला परिषद सदस्यों व पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव होंगे। शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनावों को लेकर दोनों पंचायत समितियों में दो हजार पुलिस अधिकारी एवं जवान तैनात किए गए हैं।

प्रत्येक पंचायत समिति पर एक-एक एएसपी और 14 सुपरवाइजरी पुलिस अधिकारी लगाए

प्रत्येक पंचायत समिति पर एक-एक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लगाया गया है। 14 सुपरवाइजरी पुलिस अधिकारी लगाए गए हैं। इसमें आरपीएस स्तर व पुलिस निरीक्षक स्तर के अधिकारी है। प्रत्येक ग्राम पंचायत पर हर मतदान केन्द्र पर दो-दो कांस्टेबल तैनात किए गए हैं। मतदान भवन पर एक-चार का अतिरिक्त जाप्ता तथा अतिसंवेदन शील व संवेदनशील बूथ पर सशस्त्र एक चार का अतिरिक्त जाप्ता लगाया गया है। प्रत्येक मतदान केन्द्र पर पांच होम गार्ड्स जवान तैनात किए गए हैं। आरएसी, कोटा शहर, कोटा ग्रामीण व बूंदी से 750 पुलिस जवान चुनावों को लेकर जिले में आए हैं।

प्रथम चरण म दो हजार के आसपास पुलिस जाप्ता तैनात रहेगा। चुनावों पर निगरानी के लिए आला अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। पंचायत समिति बामनवास क्षेत्र में जाने वाले मतदान दलों को बुधवार को सुबह 9 बजे से 11 बजे तक अंतिम प्रशिक्षण एवं सामग्री देकर मतदान केन्द्रों के लिए रवाना किया जाएगा। इसी प्रकार पंचायत समिति क्षेत्र गंगापुर के लिए जाने वाले मतदान दलों को सुबह साढे 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक अंतिम प्रशिक्षण एवं सामग्री देकर रवाना किया जाएगा। मतदान समाप्ति के बाद मतदान की प्रक्रिया पूरी कर संग्रहण केन्द्र सवाई में ईवीएम मशीनों को स्ट्रॉन्ग रूम में सील किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *