हर घर नल कनेक्शन:जल जीवन मिशन में ग्राम जल एवं स्वच्छता समितियों के गठन में राजस्थान अव्वल

जयपुर प्रदेश में जल जीवन मिशन (जेजेएम) से हर घर नल कनेक्शन के लिए ग्राम जल एवं स्वच्छता समितियां बनाने का काम पूरा हो गया है। अब तक 43 हजार 323 गांवों में से 43 हजार 182 गांवों में समितियां बन गई है।
मौजूदा वित्तीय साल में काम होने के बाद समितियां बनाने में राजस्थान अव्वल रहा है। विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधांश पंत इसको लेकर नियमित मॉनिटरिंग कर रहे है। जेजेएम को लेकर जलदाय मंत्री ने मंगलवार को समितियां बनने की समीक्षा की।
जलदाय मंत्री बीडी कल्ला ने बताया कि हर घर नल कनेक्शन के लिए पेयजल प्रोजेक्ट व स्कीम के कार्यों में तेजी आई है। प्रोजेक्ट का काम समय पर पूरा हो जाएगा। समितियां बनने से मिशन के कार्यों में पारदर्शिता आएगी।