हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने सख्ती बढ़ा दी है। अब समारोह में 50 फीसद लोग ही शामिल हो सकेंगे। शिमला में मंगलवार को हुई मंत्रिमंडल बैठक के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पत्रकारों से बातचीत में इस बात की जानकारी दी। उन्होंने कहा कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए समारोहों में इनडोर और आउटडोर केवल 50 फीसद लोग ही शामिल होंगे। मुख्य सचिव राम सुभग सिंह की ओर से जारी आदेशों में कहा गया कि आदेशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
सरकार कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को देखते हुए अभी से सख्ती बरतने की तैयारी कर रही है। सरकार के आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भी सख्ती से निपटने की योजना है। प्रशासन पहले की तरह इस संबंध में सख्ती बरत सकता है। हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं। इस कारण सरकार किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतना चाहती। राजनीतिक रैलियों पर भी सरकार सख्ती करेगी।