इंग्लैंड के दोनों ओपनर्स ने जमाया अर्धशतक, 78 रनों पर आउट हुई पूरी भारतीय टीम
भारत और इंग्लैंड के बीच पटौदी ट्रॉफ़ी के लिए चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ में तीसरे टेस्ट के लिए मुकाबला चल रहा है। पहली पारी में भारत को सिर्फ 78 रनों पर ऑलआउट करने के बाद इंग्लैंड ने बिना कोई विकेट खोए 120 रन बना लिये हैं। बल्लेबाजों के फेल होने के बाद भारतीय गेंदबाज भी कुछ नहीं कर पा रहे। इंग्लैंड के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने अर्धशतक पूरा कर लिया है और टीम को बड़े स्कोर की ओर ले जा रहे हैं।
इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम शुरुआत से ही लड़खड़ाती दिखी। पिछले मैच के हीरो रहे के.एल. राहुल पहले ही ओवर में बिना खाता खोले पैवेलियन लौट गये। इसके बाद उतरे चेतेश्वर पुजारा भी टिक कर नहीं खेल पाये और केवल 1 रन बनाकर आउट हो गये। विराट कोहली, रहाणे, पंत कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं सका। रोहित शर्मा (19 रन) और रहाणे (18 रन) को छोड़कर कोई खिलाड़ी दहाई अंक को भी नहीं छू सका और और पूरी टीम सिर्फ 78 रनों पर सिमट गई। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के मामले में यह सातवां सबसे न्यूनतम स्कोर है। खास बात यह है कि छठे और पांचवें स्थान पर भी भारत ही है। इंग्लैंड की ओर से एंडरसन और क्रेग ओवर्टन ने 3-3 विकेट लिये। बाकी टीम को दूसरे गेंदबाजों में समेट दिया।
किसने जीता टॉस?
‘टॉस के लिए पिच पर उतरे विराट कोहली पर इस बार किस्मत मेहरबान रही। लगातार आठ टॉस हारने के बाद आज विराट टॉस जीत गये, जिसके बाद उन्होंने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टॉस के बाद विराट ने भी कहा कि मैं भी थोड़ा आश्चर्यचकित हूं, ” मैं कैसे टॉस जीत गया”। भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। जबकि इंग्लैंड की टीम में दो बदलाव किये गये हैं। सिबली की जगह मलान और तेज गेंदबाज मार्क वुड की जगह क्रेग ओवर्टन को टीम में शामिल किया गया है।
पिच का हाल
विशेषज्ञों के मुताबिक इंग्लैंड की अन्य पिचों की तुलना में इस पिच पर घास कम है और यह समय के साथ-साथ धीमी भी हो सकती है। ऐसे में तेज गेंदबाज कितना फायदा उठा पाएंगे, ये देखने वाली बात होगी। इंग्लैंड ने पिछले मैच में फास्ट पिच पर हार झेली थी, इसलिए इस बार उन्होंने संतुलित पिच बनाने की कोशिश की है। वहीं अगर मौसम की बात की जाए, तो अगले पांचों दिन तक बारिश की संभावना ना के बराबर है, हालांकि बादल छाए रह सकते हैं।