उत्तराखंड के स्कूलों से भी हुनर से रोजगार तक पहुचेगा बच्चा , ये योजना शुरू हो रही 27 अगस्त को
लंबी मशक्कत के बाद आखिरकार उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों में रोजगार की पढ़ाई का रास्ता खुल गया। प्रदेश के 200 माध्यमिक स्कूलों में डिप्लोमा कोर्स की तर्ज पर रोजगार से जुड़े आठ अलग अलग विषय शुरू होने जा रहे हैं। 27 अगस्त को शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे इस प्रोजेक्ट को लांच करेंगे।
मंत्री अरविंद पांडेय के अनुसार लम्बी समयावधि में सतत प्रयासों के पश्चात् प्रदेश हित में हमारे नौनिहालों के उज्जवल भविष्य हेतु कक्षा 9वीं और 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए कौशल पाठ्यक्रम शुरू किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों को 8 कोर्स चुनने का अवसर मिलेगा। यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि विद्यालय से 12वीं करते ही हर छात्र एक कौशल लेकर निकलेगा।
शीघ्र ही इस प्रोजेक्ट का शुभारम्भ किया जायेगा। अभी यह प्रोजेक्ट फिलहाल 200 विद्यालयों से शुरू होगा, धीरे धीरे इसका दायरा बढ़ाया जाएगा।